25 जनवरी 2025
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
महाकुंभ 2025 में देश-विदेश से श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाने पहुंचे रहे हैं. सभी का मन भगवान में है और प्रयागराज में सभी कुंभ मेला घूमना चाहते हैं.
इस बीच महाकुंभ 2025 में डुबकी लगाने सिंगर गुरु रंधावा भी प्रयागराज पहुंचे. उन्होंने संगम में आस्था की डुबकी लगाई और कुछ फैंस के साथ फोटो भी खिंचवाईं.
गुरु रंधावा ने महाकुंभ मेला घूमने का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इसी के साथ उन्होंने ये भी बताया कि अब वो 2025 के लिए तैयार हैं.
वीडियो में गुरु रंधावा को लाइफ जैकेट पहने गंगा की सैर करते देखा जा सकता है. मां गंगा की आरती में भी सिंगर शामिल हुए. उन्होंने लोगों से मुलाकात की और फिर मां गंगा से प्रार्थना भी की.
वीडियो को शेयर करते हुए सिंगर ने लिखा, 'प्रयागराज में मां गंगा में आस्था की डुबकी लगाकर अच्छा महसूस हो रहा है. यहां विश्वास बहता है और आध्यात्मक उमड़ता है.'
उन्होंने आगे लिखा, 'मैं अपने नए सफर की शुरुआत भगवान के आशीर्वाद के साथ कर रहा हूं. हर हर गंगे.' गुरु का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
फैंस को गुरु रंधावा का ये वीडियो खूब पसंद आ रहा है. साथ ही चाहनेवाले ये जानने को उत्सुक हैं कि आखिर गुरु आगे क्या करने वाले हैं. क्या वो किसी नई एल्बम या फिल्म पर काम करेंगे. ये तो वक्त ही बताएगा.