16 FEB 2024
Credit: Instagram
पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा आज पहचान के मोहताज नहीं हैं. म्यूजिक इंडस्ट्री में धाक जमाने के बाद अब उन्होंने एक्टिंग डेब्यू किया है.
गुरु की फिल्म कुछ खट्टा हो जाए रिलीज हो गई है. उनकी हीरोइन सई मांजरेकर हैं. गुरु और सई की केमिस्ट्री पसंद की जा रही है.
इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में गुरु ने अपने स्ट्रगलिंग फेज पर बात की. सिंगर ने 9 साल की उम्र में गाना शुरू किया था. उन्हें पेरेंट्स ने गाने के लिए मोटिवेट किया था.
जब गुरु तीसरी-चौथी क्लास में थे वो गाने गाकर पैसे कमा रहे थे. गुरु ने कहा- पेरेंट्स हमेशा से मुझे टीवी पर देखना चाहते थे. वो हर शादी में मुझसे गाना गंवाते थे.
अपने गांव की हर शादी में मैं गाया करता था. गाने गाकर में 100-150 रुपये कमा लेता था. कोई 10 तो कोई 20 रुपये देता था. मैं तबसे कमाई कर रहा हूं.
3 मार्च 2013 को मैं पहली बार पंजाबी टीवी चैनल पर दिखा था. मैंने अपने गांव के सभी लोगों के साथ बैठकर टीवी पर खुद को देखा था. बता नहीं सकता उस पल वो कितना प्राउड फील कर रहे थे.
गुरु इरफान खान, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, सलमान, शाहरुख खान के फैन हैं. वो स्क्रीन पर नेचुरल एक्टिंग करने वालों को पसंद करते हैं.
गुरु आज पंजाबी सिनेमा के बड़े स्टार हैं. उनके हिट गानों में लाहौर, फैशन, सूट, हाई रेटेड गबरु, पटोला, इशारे तेरे, नाच मेरी रानी शामिल हैं.