शहनाज गिल को डेट कर रहा मशूहर सिंगर, रचाएगा शादी! बोला- हमारा बॉन्ड...

11 Feb 2024

Credit: Instagram

मशहूर सिंगर गुरु रंधावा 'कुछ खट्टा हो जाए' फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं. फिल्म में वो सई मांजरेकर संग रोमांस करते दिखेंगे.

शाहनाज-गुरु की होगी शादी

फिल्म में भले ही गुरु सई संग रोमांस करें, लेकिन रियल लाइफ में उनका बॉन्ड शहनाज गिल के साथ दिखता है.

शहनाज-गुरु बहुत अच्छे दोस्त हैं. पर अकसर इनके अफेयर की चर्चा होती रहती है. कहा जाता है कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं.

क्या सच में एक्ट्रेस गुरु को डेट कर रही हैं. इसका जवाब खुद सिंगर से एक्टर बने गुरु रंधावा ने दिया है. 

शुभंकर मिश्रा को दिये इंटरव्यू में उन्होंने अपने और शहनाज के रिश्ते की सच्चाई बताई है. गुरु कहते हैं- हम बहुत अच्छे दोस्त हैं. बेस्ट फ्रेंड हैं.

'जब भी मुझसे कोई हमारे रिश्ते के बारे में पूछता है, तो मैं कहता हूं. हम वैसे दोस्त हैं, जैसे 8-9 क्लास के बच्चे होते हैं. जो लड़ते हैं, झगड़ते हैं, कुछ भी बोल देते हैं. तो हम वैसे वाले दोस्त हैं बस.' 

'गुरु ने ये भी कहा कि मेरा मानना है कि आप जिससे प्यार करो, उससे शादी कर लो. फालतू में टाइम वेस्ट नहीं करना चाहिये.' उम्मीद है कि शहनाज और गुरु के फैंस समझ गये होंगे कि इनके बीच दोस्ती के अलावा कुछ नहीं है.