9 Nov 2024
Credit: Gurucharan Singh
टीवी के पॉपुलर सिटकॉम 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के रोशन सिंह सोढ़ी उर्फ गुरुचरण सिंह कुछ महीनों पहले गायब हो गए थे. फिर अचानक जब दुनिया वालों के सामने आए तो उन्हें देखकर सभी शॉक्ड थे.
हाल ही में टाइम्स ऑफ इंडिया संग बातचीत में गुरुचरण ने अपने गायब होने के पीछे की वजह बताई. उन्होंने कहा कि अगर मुझे एक पर्सेंट भी अंदाजा होता तो मैं ये कदम न उठाता.
"जब भी भगवान की बात आती है तो आपकी नीयत साफ होनी चाहिए. बहुत सोच-समझकर बोलना चाहिए. दुनिया एक खेल तमाशा है. सबकुछ मोह-माया है."
"कहां से क्या निकलकर आ जाता है, ये हमें भी पता नहीं होता. मैं अपनी जिम्मेदारियों से नहीं भागा था. मुझे अगर पता होता कि मेरे पीछे से ये चीजें हो जाएंगी तो मैं ये कदम न उठाता."
"करियर को लेकर मेरे दिमाग में निगेटिव विचार आते थे. मैं अपनी एक गुरु से बात करता था तो माइंड को रिलैक्स मिलता था. क्योंकि जिंदगी में कुछ भी अच्छा नहीं हो रहा था."
"वो मेरे दोस्त की मां हैं. मैं उनके कहने पर धार्मिक राह पर गया. मैं एक गुरुद्वारे में रहा तो वहां मुझे काफी सारी चीजें सीखने को मिलीं."
"और जब वहां से वापस आया तो देखा कि मेरे लिए न्यूज बनी हुई है. मेरा इरादा नहीं था अपने फैन्स को चोट पहुंचाने का, लेकिन अब मैं सबके सामने हूं."