Snapinstaapp 345281898 1280990776174318 5488737571653137931 n 1080ITG 1736498337244

गुरुचरण को मिली लाखों की डील, फिर तोड़ी भूख हड़ताल, 'तारक मेहता' स्टार्स ने नहीं की मदद

AT SVG latest 1

21 JAN

Credit: Instagram

Snapinstaapp 334530118 1156687981662343 8554203174388212999 n 1080ITG 1736498327223

तारक मेहता का उल्टा चश्मा के एक्टर गुरुचरण सिंह अपनी आर्थिक स्थिति, कर्ज को लेकर काफी समय से परेशान चल रहे हैं.

गुरुचरण को मिला काम

Snapinstaapp 345242893 1290864815169347 8489143081063416605 n 1080ITG 1736498335211

बीते दिनों उन्होंने खाना पानी छोड़ दिया था. जिसकी वजह से उनकी सेहत खराब हुई और एक्टर को अस्पताल में एडमिट होना पड़ा था.

Snapinstaapp 373028470 18351038638075261 79134412862891805 n 1080ITG 1736498339345

फैंस के लिए राहत की खबर है कि अब गुरुचरण पहले से ठीक हैं. खाना खाने लगे हैं. अस्पताल से घर लौट आए हैं.

Snapinstaapp 343285711 1205972070059820 8175502299496691973 n 1080ITG 1736498330263

गुरुचरण की करीबी दोस्त भक्ति सोनी ने उनका आत्मविश्वास बढ़ाने में काफी मदद की. मुश्किल की घड़ी में दोस्त संग पिलर की तरह खड़ी रहीं.

Snapinstaapp 343425758 209988498432600 6640913134102948889 n 1080ITG 1736498332360

ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में भक्ति ने बताया कि गुरुचरण को उन्होंने 13 लाख रुपये की एक ब्रैंड डील दिलवाई है. इससे एक्टर का कॉन्फिडेंस बढ़ा है.

gurucharan singh 3ITG 1736524022762

वो कहती हैं- जब मैंने गुरुचरण को 13 लाख की ब्रैंड डील दिलाई, इसके बाद ही वो अपना फास्ट तोड़ने को तैयार हुए थे.

gurucharan

इस महीने के अंत में वो शूटिंग के लिए मुंबई आएंगे. हमने गुरुचरण को ये मौका दिलाने के लिए कड़ी मेहनत की है.

cover collage 48ITG 1736498455967

मुझे खुशी है गुरुचरण जल्द काम पर लौटेंगे. उन्होंने एक्टर को इंडस्ट्री की तरफ से कम सपोर्ट मिलने पर निराशा जताई है.

gurucharan singh asit modiITG 1732111086991

वो कहती हैं- मैंने उन्हें इससे पहले 33 लाख की मदद की थी. मुझे समझ नहीं आता, वो इंसान मरने के करीब है तब भी कोई मदद को आगे नहीं आया.

gurucharan singh asit modiITG 1732111086991

गुरुचरण को तारक मेहता की टीम के पीआर का फोन आया था. उन्होंने सेहत के बारे में पूछा था लेकिन किसी ने फाइनेंशियल सपोर्ट नहीं किया था.

cover collage 48ITG 1736498455967

भक्ति ने इस बात पर जोर दिया कि गुरुचरण को फाइनेंशियल मदद से ज्यादा काम की जरूरत है. उन्होंने किसी तरह से अपने दोस्त को काम दिलाने में मदद की है.