गुरुचरण को मिली लाखों की डील, फिर तोड़ी भूख हड़ताल, 'तारक मेहता' स्टार्स ने नहीं की मदद

21 JAN

Credit: Instagram

तारक मेहता का उल्टा चश्मा के एक्टर गुरुचरण सिंह अपनी आर्थिक स्थिति, कर्ज को लेकर काफी समय से परेशान चल रहे हैं.

गुरुचरण को मिला काम

बीते दिनों उन्होंने खाना पानी छोड़ दिया था. जिसकी वजह से उनकी सेहत खराब हुई और एक्टर को अस्पताल में एडमिट होना पड़ा था.

फैंस के लिए राहत की खबर है कि अब गुरुचरण पहले से ठीक हैं. खाना खाने लगे हैं. अस्पताल से घर लौट आए हैं.

गुरुचरण की करीबी दोस्त भक्ति सोनी ने उनका आत्मविश्वास बढ़ाने में काफी मदद की. मुश्किल की घड़ी में दोस्त संग पिलर की तरह खड़ी रहीं.

ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में भक्ति ने बताया कि गुरुचरण को उन्होंने 13 लाख रुपये की एक ब्रैंड डील दिलवाई है. इससे एक्टर का कॉन्फिडेंस बढ़ा है.

वो कहती हैं- जब मैंने गुरुचरण को 13 लाख की ब्रैंड डील दिलाई, इसके बाद ही वो अपना फास्ट तोड़ने को तैयार हुए थे.

इस महीने के अंत में वो शूटिंग के लिए मुंबई आएंगे. हमने गुरुचरण को ये मौका दिलाने के लिए कड़ी मेहनत की है.

मुझे खुशी है गुरुचरण जल्द काम पर लौटेंगे. उन्होंने एक्टर को इंडस्ट्री की तरफ से कम सपोर्ट मिलने पर निराशा जताई है.

वो कहती हैं- मैंने उन्हें इससे पहले 33 लाख की मदद की थी. मुझे समझ नहीं आता, वो इंसान मरने के करीब है तब भी कोई मदद को आगे नहीं आया.

गुरुचरण को तारक मेहता की टीम के पीआर का फोन आया था. उन्होंने सेहत के बारे में पूछा था लेकिन किसी ने फाइनेंशियल सपोर्ट नहीं किया था.

भक्ति ने इस बात पर जोर दिया कि गुरुचरण को फाइनेंशियल मदद से ज्यादा काम की जरूरत है. उन्होंने किसी तरह से अपने दोस्त को काम दिलाने में मदद की है.