जेनिफर ने असित मोदी पर लगाए शोषण के आरोप, गुरुचरण ने तोड़ी चुप्पी, बोले- कुछ ऐसा...

13 अगस्त 2024

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में रोशन सिंह सोढ़ी का किरदार निभाने वाले एक्टर गुरुचरण सिंह चर्चा में बने हुए हैं. अब उन्होंने एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री को लेकर बात की है.

गुरुचरण ने कही बड़ी बात

जेनिफर और गुरुचरण ने शो में मिस्टर एंड मिसेज सोढ़ी का किरदार निभाया था. शो को छोड़ने के बाद जेनिफर मिस्त्री ने प्रोड्यूसर असित मोदी पर शोषण के बड़े आरोप लगाए.

सिद्धार्थ कन्न के शो पर इस बारे में बात करते हुए गुरुचरण ने कहा, 'मैं इस बारे में दो बातें बोलूंगा. मैं जेनिफर से मिला था, उसने काफी बात हुई.'

'मैं असित भाई के पास भी जाता था क्योंकि मेरी कुछ चीजें उनसे थीं. मैंने ये कोशिश की कि उन दोनों की मुलाकात हो जाए. ये मैंने 100 परसेंट कोशिश की थी.'

'कुछ ऐसा हो गया था कि लग रहा था कि मेरे पर कोई बात न आ जाए इस चीज पर. क्योंकि कभी-कभी जो मदद करता है वो बेकसूर, कसूरवार हो जाता है. मैंने ये कोशिश की दोनों की मुलाकात हो बैठकर वो चीजों को सुलझाएं.'

गुरुचरण ने इसी इंटरव्यू में बताया कि 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो को उन्होंने छोड़ा नहीं था, बल्कि उन्हें रिप्लेस कर दिया गया था. इसके बारे में उन्हें कोई भनक नहीं थी.

उन्होंने शो के एक एपिसोड में नए एक्टर को सोढ़ी के रूप में देखा था, जिसके बाद उन्हें शॉक लगा. इन दिनों गुरुचरण सिंह काम की तलाश कर रहे हैं.