तारक मेहता शो से बिना बताए निकाला, नए सोढ़ी को देख लगा झटका, गुरुचरण का छलका दर्द

13 अगस्त 2024

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' बीते 16 सालों से टीवी पर चल रहा है. इस शो के किरदार दर्शकों के घर के सदस्यों की तरह हो गए हैं. इन्हीं में से एक थे एक्टर गुरुचरण सिंह.

गुरुचरण सिंह का छलका दर्द

इस शो में सालों तक गुरुचरण ने रोशन सिंह सोढ़ी का किरदार निभाया. हालांकि 2012 में उन्होंने शो को अलविदा कह दिया था. अब एक्टर ने इसे लेकर बड़ा खुलासा किया है.

सिद्धार्थ कन्न संग बातचीत में गुरुचरण ने बताया है कि उन्होंने 'तारक मेहता' शो को साल 2012 में छोड़ा नहीं था, बल्कि उन्हें शो से बिना बताए बाहर कर दिया गया था.

एक्टर ने कहा, 'उस वक्त कुछ बातचीत चल रही थी कॉन्ट्रैक्ट और अग्रीमेंट के बारे में. उन्होंने मुझे बताया भी नहीं कि वो मुझे रिप्लेस कर रहे हैं. मैं दिल्ली में था और अपने परिवार संग बैठकर तारक मेहता शो देख रहा था.'

'उस एपिसोड में धरम पाजी अपनी फिल्म प्रमोट करने आए थे. मैं सोचा वाह धरम पाजी आए हैं. फिर उस एपिसोड में नए सोढ़ी को दिखाया गया. मैं वो देखकर शॉक हो गया था.'

उन्होंने आगे कहा, 'मैं शो को अपने पेरेंट्स के साथ देख रहा था और उन्हें भी उतना ही झटका लगा था. वो मुझे रिप्लेस करने के बाद काफी प्रेशर में थे.'

'यहां तक कि मुझपर भी ऑडियंस की तरफ से काफी प्रेशर था. मैं जिम जाता था तो लोग मुझसे पूछते थे- आपने शो क्यों छोड़ दिया? उसमें मजा नहीं रहा, आपको वापस जाना चाहिए.'

एक्टर ने कहा कि ये सब लोग उन्हें गुस्से में कहते थे. उन्हें परिवार के सदस्य की तरह डांटते भी थे. तब एक्टर ने उन्हें कहा था कि वो इसमें कुछ नहीं कर सकते हैं. ये बॉस के ऊपर निर्भर करता है.

इस साल की शुरुआत में गुरुचरण सिंह गायब हो गए थे. उनका परिवार परेशान था. फिर कुछ हफ्तों बाद वो वापस लौट आए. अब एक्टर के पास कोई काम नहीं है, वो कर्ज में डूबे हुए हैं.