महाकुंभ में मिला 'गुत्थी' का परिवार! सुनील ग्रोवर ने दिखाई झलक, लगाई संगम में डुबकी 

27 JAN 2025

Credit: Instagram

एक्टर कॉमेडियन सुनील ग्रोवर प्रयागराज में महाकुंभ गए हुए हैं, उन्होंने पोस्ट शेयर कर इसकी झलक दिखाई थी. 

सुनील के यूजर्स ने लिए मजे

लेकिन अब उन्होंने एक ऐसी फोटो शेयर की है जिसे यूजर्स मजे लिए बिना नहीं रह पा रहे हैं. 

सुनील ग्रोवर कुछ महिलाओं संग जमीन पर पीले रंग का दुपट्टा ओढ़े बैठे हैं, सिर पर साफा बांधा है. वो सभी के बीच उन्हीं का कंबल लिए हुए हैं.

इन फोटोज को शेयर कर सुनील ने लिखा- कुंभ में सर्दी की शाम. पोस्ट पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं.

वहीं इन तस्वीरों को देख कुछ यूजर्स ने चुटकी ले डाली और कहा कि फाइनली गुत्थी को उसका परिवार मिल ही गया, जो कुंभ के मेले में बिछड़ गया था. 

गुत्थी सुनील का निभाया फेमस किरदार है, जहां वो महिला के भेष में कॉमेडी करते दिखा करते थे. फैंस के इससे इमोशन्स जुड़े हैं. 

सुनील ने इससे पहले एक वीडियो और शेयर की थी जहां वो संगम नदी में डुबकी लगाते हुए नजर आए थे. सामने सूर्यास्त हो रहा था. 

वो भक्ति भाव में लीन भगवान की पूजा अर्चना करते दिखे थे. उन्होंने लिखा था कि यहां आकर आज मैं पूर्ण महसूस कर रहा हूं.