23 साल छोटे एक्टर संग दिए इंटीमेट सीन्स, कोऑर्डिनेटर को हटाया, एक्ट्रेस बोलीं- वो...

25 मार्च 2025

फोटो क्रेडिट: रॉयटर्स/एपी

मार्वल एक्ट्रेस ग्वेनेथ पाल्ट्रो 6 साल के बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं. उनकी नई फिल्म 'मार्टी सुप्रीम' इस साल क्रिसमस पर रिलीज होने वाली है, जिसमें टिमथी शैलमे उनके हीरो हैं.

ग्वेनेथ पाल्ट्रो ने कही ये बात

हाल ही में ग्वेनेथ पाल्ट्रो और टिमथी शैलमे की इस फिल्म के सेट्स से कुछ तस्वीरें वायरल हुई थीं, जिनमें दोनों एक्टर्स को Kiss करते देखा गया.

वैनिटी फेयर संग बातचीत में ग्वेनेथ ने बताया कि इंटीमेट सीन्स करने का उनका एक्सपीरिएंस कैसा था. एक्ट्रेस बोलीं, 'हम इस फिल्म में बहुत सेक्स कर रहे हैं. मतलब बहुत... बहुत ज्यादा.'

इंटरव्यू में ग्वेनेथ ने ये भी बताया कि टिमथी संग सेक्स सीन्स फिल्माने के लिए उन्होंने इंटीमेसी कोऑर्डिनेटर लेने से मना कर दिया था. इसके पीछे का कारण भी उन्होंने बताया.

ग्वेनेथ पाल्ट्रो बोलीं, 'मुझे नहीं पता कि नए आए एक्टर के लिए ये कैसा होगा अगर आपको कोई बताए कि आपको अपना हाथ यहां करना है. लेकिन मुझे एक आर्टिस्ट के तौर पर बंदिश महसूस होगी.'

टिमथी संग काम करने को लेकर ग्वेनेथ पाल्ट्रो काफी सहज लगीं. एक्टर से अपनी उम्र के फासले पर उन्होंने कहा, 'मैंने सोचा ठीक है, मैं 109 साल की हूं और आप 14 साल के हैं.'

टिमथी के बारे में एक्ट्रेस ने कहा, 'वो सही में थिंकिंग मैन का सेक्स सिंबल हैं. वो बहुत विनम्र, अच्छी परवरिश वाले, मैं बोलने वाली थी लड़के लेकिन वो मर्द हैं, जो अपने काम को सीरियसली लेते हैं. और वो फन पार्टनर हैं.'

उम्र की बात करें तो बता दें कि टिमथी शैलमे, 29 साल के हैं. वहीं ग्वेनेथ पाल्ट्रो 52 साल की हैं. दोनों की फिल्म 'मार्टी सुप्रीम', क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी.