TV पर पहली बार इमोशनल हुए हर्ष, किसके लिए निकले आंसू? बोले- आज तक...

4 Aug 2024

Credit: Instagram

नेहा कक्कड़ का शो 'सुपरस्टार सिंगर 3' अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है. 4 अगस्त को शो का ग्रैंड फिनाले है. शो का विनर कौन बनेगा, इसके लिए बस कुछ घंटों का इंतजार बाकी है.

किसके लिए निकले हर्ष के आंसू

पर इससे पहले सोशल मीडिया पर  हर्ष लिम्बाचिया की एक क्लिप वायरल हो रही है, जिसमें वो इमोशनल होते दिख रहे हैं.

हर्ष कहते हैं कि 'ये शो खत्म होने पर आया और उस टाइम पर मुझे लगा कि यार ये तो अब मुझे नहीं मिलेगा.'

'ये सोचते हुए पता नहीं क्यों आज इमोशनल हो गया. मैं होता नहीं कभी वैसे.' हर्ष के ये आंसू किसी और के लिए नहीं, बल्कि नन्हे कंटेस्टेंट अविर्भव के लिए निकले.

पूरे शो के दौरान देखा गया कि हर्ष का अविर्भव से खास कनेक्शन था. इसलिए जब शो खत्म होने को आया, तो उन्हें लगा कि अब ये मुझे नहीं मिलेगा. 

बस यही सोच कर वो रोने लग गए. हर्ष को रोता हुआ देखकर शो की जज नेहा कक्कड़ और बाकी कंटेस्टेंट्स की आंखों से भी आंसू निकल आए.

अब तक सबने हर्ष को हंसाते हुए देखा था. पहली बार उन्हें रोता हुआ देख रहे हैं.