भंसाली का गुस्सा देख डरे थे भारती के पति हर्ष, सेट छोड़कर भागे, बोले- मैं ऐसी जगह...

10 जनवरी 2025

Credit: Credit Name

भारती सिंह के पति हर्ष लिंबाचिया लंबे वक्त से इंडस्ट्री का हिस्सा हैं. कॉमेडियन और टेलीविजन होस्ट बनने से पहले हर्ष बतौर राइटर काम किया करते थे.

भंसाली से डरे हर्ष 

अब हर्ष ने डायरेक्टर संजय लीला भंसाली से जुड़ा एक किस्सा सुनाया है. यूट्यूब चैनल भारती टीवी पर बातचीत के दौरान बताया कि कैसे उन्होंने भंसाली को एक फिल्म की स्क्रिप्ट सुनाई थी और वो खूब हंसे थे.

हर्ष ने कहा, 'मैं भंसाली से बहुत सालों पहले मिला था और मैंने उन्हें डबल मीनिंग सेक्स कॉमेडी की स्क्रिप्ट सुनाई थी. मुझे नहीं पता क्यों पर मैंने वो स्टोरी उन्हें सुनाई और वो खूब हंसे थे.'

'उन्होंने कहा था कि हर्ष मैं इसे प्रोड्यूस नहीं कर सकता लेकिन ये अच्छी है. तुम्हें मेरे पास आकर मुझे असिस्ट करना चाहिए. मैं तुममें कुछ देखता हूं.'

हर्ष लिंबाचिया ने बताया कि उस वक्त वो इंडस्ट्री में नए आए थे. ऐसे में भंसाली से तारीफ मिलने के बाद उनका 'दिमाग खराब' हो गया था.

टीवी होस्ट ने आगे कहा, 'मैं जो भी कर रहा था मैंने सब छोड़ा दिया. मैं तब कॉमेडी सर्कस कर रहा था. मैं सीधे गोलियों की रासलीला राम लीला के सेट पर पहुंच गया.'

हर्ष ने बताया, 'पहली बार मैंने भंसाली का सेट देखा. उनके 12-13 असिस्टेंट थे. फिर मैंने भंसाली को किसी को गाली देते देखा और मैं वापस आ गया.'

'मेरे लौटने के बाद जिस शख्स ने मुझे और उन्हें मिलवाया था, भंसाली ने उसे खूब गाली दी थी. भंसाली ने उसे कहा- देखो वो लड़का भाग गया. मैंने कहा मैं ऐसी जगह नहीं काम कर सकता जहां गाली पड़ती है.'