24 जुलाई 2024
फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम/गेटी/AFP
हॉलीवुड सिंगर जस्टिन बीबर जल्द अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाले हैं. उनकी वाइफ और मॉडल हेली बीबर प्रेग्नेंट हैं. हेली ने एक मैगजीन संग जस्टिन और अपने रिश्ते पर बात की है.
डब्लू मैगजीन को दिए इंटरव्यू में हेली ने जस्टिन पर अपने रिश्ते की आलोचना पर खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि भले ही वो दिखाती हैं कि लोगों की बात का असर उनपर नहीं पड़ता, लेकिन उन्हें दुख होता है.
उन्होंने कहा, 'लोगों ने मुझे मेरे रिश्ते के बारे में पहले दिन से ही बुरा महसूस करवाया है. 'देखो उनका रिश्ता टूट रहा है', 'वो एक दूसरे से नफरत करते हैं', 'उनका तलाक हो रहा है.''
'ऐसा लगता है जैसे लोगों को भरोसा नहीं है कि हम खुश हैं. मैं ऐसा दिखाती थी कि इससे मुझे दर्द नहीं होता है. सोचती थी कि एक दिन मुझे इस सबकी आदत हो जाएगी.'
'लोग यही हमेशा कहेंगे और ऐसे ही रहेंगे. लेकिन फिर मुझे समझ आया कि इन बातों से मिलने वाला दर्द कभी कम नहीं होता.'
हेली ने बताया कि वो अपनी प्रेग्नेंसी को छुपाकर रख सकती थीं, लेकिन वो इस फेज को खुलकर एन्जॉय करना चाहती थीं इसलिए प्रेग्नेंसी के 6 महीने होने पर उन्होंने फैंस के साथ ये खबर शेयर कर दी थी.
मई 2024 में हेली और जस्टिन बीबर ने प्रेग्नेंसी का ऐलान किया था. इससे पहले खबर आई थी कि दोनों के रिश्ते में सब ठीक नहीं चल रहा. उनकी शादी सितंबर 2018 में हुई थी.