27 फरवरी 2025
फोटो सोर्स: एएफपी/रॉयटर्स
हॉलीवुड एक्ट्रेस हेली बेरी ने अपनी लव लाइफ की आलोचना करने वालों को करारा जवाब दिया है. हाल ही में एक्ट्रेस 'द ड्रू बैरीमोर शो' में पहुंची थीं. यहां उन्होंने ट्रोलिंग पर बात की.
हेली बेरी को ये कहकर ट्रोल किया जाता है कि वो 'कोई पार्टनर नहीं रख सकतीं'. लेकिन ऑस्कर विनर एक्ट्रेस ने अब साफ कर दिया है कि गलत इंसान के साथ रहने से अच्छा सिंगल रहना होता है.
हेली ने कहा, 'मैंने लोगों को कहते सुना है 'ओह हेली बेरी में कुछ तो गड़बड़ है वो किसी मर्द को अपने पास नहीं रख सकती.' किसने कहा मैं किसी मर्द को अपने पास नहीं रख पाती?'
'मैं किसी गलत शख्स के साथ रहना नहीं चाहती. मैं पागल नहीं हूं, हैना? हम सभी गलती करते हैं और हमारे पास हक है ये बोलने का कि अरे मुझसे गलती हो गई, चलो दोबारा शुरू करते हैं. हमारे पास वो करने का अधिकार है.'
हेली बेरी अपनी जिंदगी में तीन बार तलाक का दर्द झेल चुकी हैं. एक्ट्रेस के दो बच्चे हैं. एक बेटी नाहला, जो उन्हें एक्स हसबैंड गेब्रियल ऑबरी से हुई थी. और एक बेटा मासियो, जो उन्हें एक्स हसबैंड ऑलिविएर मार्टिनेज से हुआ.
शो पर हेली बेरी ने जो बात कही उससे इंटरनेट पर उनकी महिला फैंस काफी खुश हो गई हैं. कई फैंस ने हेली की बात पर सहमति भी जताई है. यूजर्स ने ये सवाल भी उठाया कि कोई मर्दों से अपनी पार्टनर ठीक से न रख पाने पर सवाल क्यों नहीं करता.
साल 2020 से हेली बेरी म्यूजिशियन वैन हंट को डेट कर रही हैं. अपने रिश्ते के बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्होंने आखिरकार प्यार में शांति पा ली है.