शादी को बेकरार 'TV की संस्कारी बहू', तलाकशुदा हीरो पर हुई फिदा, इजहार कर छुपाया चेहरा

20 OCT 2024

Credit: Instagram

बिग बॉस 18 में लगता है प्यार के फूल खिलने लगे हैं. हमारी बहू सिल्क फेम चाहत पांडे को कोई अच्छा लगने लगा है. 

चाहत को हुआ प्यार?

चाहत कई बार शो पर शादी की इच्छा भी जाहिर कर चुकी हैं. अब उन्होंने ये भी बता दिया कि उन्हें कौन अच्छा लगता है. 

चाहत से जब सलमान ने पूछा कि आपने काफी बार कहा है कि आपको शादी करनी है, बताइये कि लड़के में कौन सी क्वालिटीज होनी चाहिए?

तो 25 साल की चाहत ने शरमाते हुए जवाब दिया कि करण वीर जैसे... वो फिट रहते हैं हमेशा जिम करते है. 

तो श्रुतिका ने कहा कि मुझे लगता है चाहत को करणवीर पर क्रश है. ये सुनकर चाहत शरमा जाती हैं, और हाथों से अपना चेहरा छुपा लेती हैं. 

ये देखकर सलमान भी मुस्कुराने लगते हैं और करण वीर कहते हैं- चाहत मैं सच में तुम्हें बहुत पसंद करता हूं. 

बिग बॉस के घर में तो रोमांस का तड़का लगने लगा है लेकिन यूजर्स को ये रास नहीं आ रहा है. उनका कहना है कि टीआरपी के लिए किसी की भी जोड़ी बना देंगे.

बता दें, करण दो शादी कर चुके हैं. पहली शादी उन्होंने चाइल्डहुड स्वीटहार्ट देविका मेहरा से की थी, लेकिन 9 साल बाद तलाक हो गया था.

इसके बाद करण ने एक्ट्रेस निधि सेठ से दूसरी शादी की, जो कि दो साल भी नहीं चल पाई. निधि इस रिश्ते को अपनी सबसे बड़ी भूल कहती हैं.