4 शादी की बात करने वालों को PAK एक्टर का जवाब, बताया कुरान में क्या ल‍िखा है

18 मार्च 2025

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

पाकिस्तानी एक्टर दानिश तैमूर अपने 4 शादियों वाले बयान पर आलोचना झेल रहे हैं. इस बीच एक्टर हमजा अली अब्बासी की पुरानी वीडियो ने यूजर्स का दिल खुश कर दिया है.

हमजा का वीडियो वायरल

हमजा अली अब्बासी पाकिस्तानी टीवी और फिल्म इंडस्ट्री का जाना माना नाम हैं. दानिश के बयान के बाद हमजा की एक पुरानी वीडियो सामने आई है, जिसमें उन्होंने 4 शादियों को लेकर अपने विचार रखे थे.

हमजा ने एक यूट्यूब चैनल संग बातचीत के दौरान 4 शादियों पर बात की थी. उन्होंने कहा था, 'भाई मैं एक ही शादी में खुश हूं. देखिए इस्लाम में चार शादियों को लेकर कुरान में जो बात कही गई है वो बहुत ही अलग और खास कंडीशन हैं.'

'जंग के बाद यतीम (अनाथ), औरतें सड़कों पर हैं और उनका कोई ख्याल रखने को नहीं है. तो अल्लाह ने कहा है कि अनाथों का ख्याल करो. और अगर समझते हो नहीं कर सकते तो चलो इनकी मांओं से शादी कर लो.'

'चाहे एक, दो, तीन या चार... लेकिन उन्हीं अल्लाह ताला ने आगे फरमाया है कि उनमें इंसाफ करो. और बड़ा मुश्किल है कि इंसाफ कर सको तो सिर्फ एक से ही शादी करो. ये भी किताब में लिखा है.'

हमजा ने आगे कहा, 'अल्लाह ने नहीं चार शादियां बताईं. अरब समाज में असल में अनगिनत शादियों का रिवाज था. तो अल्लाह ने कहा कि ज्यादा भी करनी है तो चार से ज्यादा न करना और उसमें बेहतर है एक ही करना.' 

बात करें दानिश तैमूर की तो उन्होंने अपने शो पर कहा था कि अल्लाह की तरफ से उन्हें चार शादियों की इजाजत है, जिसे कोई छीन नहीं सकता. लेकिन वो अपनी पत्नी के प्यार और इज्जत में ऐसा नहीं कर रहे.

हमजा अली अब्बासी की वीडियो वायरल होने के बाद दानिश तैमूर का मजाक बनना शुरू हो गया है. एक यूजर ने लिखा, 'शुक्र है किसी ने अगली आयत कही और उसे खूबसूरती से समझाया.'

दूसरे ने लिखा, 'इसे कहते हैं मर्द. न कि दानिश तैमूर को.' एक और ने लिखा, 'दानिश तैमूर से भरी दुनिया में हमजा अली अब्बासी जैसे बनो.' एक अन्य ने लिखा, 'दानिश कोने में रो रहा होगा.'