13 मार्च 2025
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव हैं. भारत में उनकी रैपर बादशाह संग दोस्ती के खूब चर्चे होते हैं. माना जाता है कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं.
हानिया आमिर ने अपनी एक नई व्लॉग वीडियो शेयर की है. इसमें उन्हें अपने प्रोजेक्ट की शूटिंग पर जाते देखा जा सकता है. हानिया अपनी टीम संग मस्ती कर रही हैं.
वीडियो की शुरुआत हानिया के शूटिंग सेट पर जाने से होती है. वो कहती हैं कि वो कैजुअल लुक में ही जा रही हैं. एक्ट्रेस परफ्यूम और टोपी लगाकर निकल जाती हैं.
सेट पर पहुंचकर हानिया अपनी टीम से मिलती हैं. वो दोस्त बाबर को बताती हैं कि उनकी मुलाकात एक लड़के से हुई थी. इसके बाद उनकी फीमेल फ्रेंड कहती हैं, 'मुझे लगता है हमें उससे मिलना चाहिए.'
आगे वो दोनों दोस्तों से पूछती हैं- क्या करें डेट पर चले जाएं? इसपर दोनों कहते हैं- हां. लेकिन हानिया कहती हैं- नहीं, नहीं. इसके बाद तीनों हानिया के विदेश के अलग-अलग शहरों में शिफ्ट होने को लेकर चर्चा करते हैं.
वीडियो में हानिया आमिर पंजाबी में भी बात कर रही हैं. फैंस को एक्ट्रेस का ये वीडियो काफी पसंद आ रहा है. यूजर्स उनकी तारीफ भी कर रहे हैं.
बादशाह और हानिया आमिर को कई बार साथ वक्त बिताते देखा गया है. हालांकि दोनों एक दूसरे को दोस्त बताते हैं. पिछले साल लंदन में दोनों साथ सिंगर दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट में भी पहुंचे थे.