22 जनवरी 2025
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
एक्ट्रेस राखी सावंत को अपने बिंदास अंदाज के लिए जाना जाता है. एक्ट्रेस ने कई बार बड़े बयान दिए हैं. हाल ही में उन्होंने पाकिस्तानी एक्ट्रेसेज को चैलेंज दिया था.
पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर, नरगिस और दीदार को राखी सावंत ने अपने एक इंटरव्यू में डांसिंग चैलेंज दिया था. उन्होंने कहा था कि तीनों को हरा देंगी.
इस चैलेंज का जवाब एक्ट्रेस हानिया आमिर ने दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी एक वीडियो शेयर करते की, जिसमें वो राखी सावंत की एक्टिंग कर रही हैं.
वीडियो में हानिया, राखी सावंत के ऑडियो पर लिपसिंक कर रही हैं. वीडियो के कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा, 'राखी जी एक आइकॉन हैं.' यूजर्स को हानिया का मस्तीभरा जवाब पसंद आ रहा है.
जियो टीवी संग बातचीत में राखी सावंत ने खुद को बॉलीवुड की नंबर 1 आइटम गर्ल और रियलिटी टीवी की क्वीन बताते हुए ऐलान किया था कि वो हानिया, नरगिस और दीदार को डांस चैलेंज में धूल चटा देंगी.
उन्होंने कहा था, 'मैं उन्हें हरा दूंगी. मैं रियलिटी शो की सबसे बड़ी क्वीन हूं. मैं उन्हें तबाह कर दूंगी. मैं उन्हें पसीने छुड़ा दूंगी. चैलेंज लेना और देना मेरा दूसरा नाम है.'
राखी को दिए अपने जवाब से हानिया आमिर ने फैंस का दिल जीत लिया है. हानिया, पाकिस्तानी इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं. रैपर बादशाह संग दोस्ती के चलते वो अक्सर सुर्खियों में रहती हैं.