'ये सब नहीं चलेगा', डायरेक्टर का वाइफ संग Liplock देख पीछे पड़े ट्रोल्स, मिला करारा जवाब 

31 मई 2024

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम/X

डायरेक्टर हंसल मेहता अपनी बेबाकी के लिए जाने जाते हैं. 56 साल के हंसल की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर छाई हुई है, जिसमें वो अपनी पत्नी सफीना हुसैन को Kiss करते दिख रहे हैं.

हंसल ने दिया जवाब

इस फोटो के लिए डायरेक्टर को धड़ल्ले से ट्रोल किया जा रहा है. लेकिन हंसल ने हमेशा ये दिखाया है कि वो ट्रोल्स के सामने झुकने वालों में से नहीं हैं.

उन्होंने वाइफ सफीना के साथ अपने लिपलॉक का फोटो X पर शेयर कर ऐलान कर दिया है कि 'ट्रोलिंग उनके सामने नहीं चलने वाली है.'

इसके अलावा उन्होंने साउथ स्टार नंदमुरी बालकृष्ण की वायरल वीडियो का उदाहरण देते हुए लिखा, 'यहां एक शख्स अपनी पत्नी को Kiss कर रहा है, पब्लिक में प्यार दिखा रहा है...'

'...किसी महिला को धक्का नहीं दे रहा. पब्लिक में मिसोजिनी नहीं फैला रहा.' हाल ही में बालकृष्ण को एक इवेंट में एक्ट्रेस अंजलि को धक्का देते देखा गया था,

वीडियो में नंदमुरी बालकृष्ण स्टेज पर अंजलि और बाकी एक्टर्स के साथ खड़े थे. उन्होंने अंजलि को साइड होने को कहा और फिर उन्हें धक्का दे दिया. एक्टर का ये वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ था.

इस वीडियो पर विवाद खड़ा हो गया था और कई यूजर्स ने बालकृष्ण के बर्ताव की निंदा की थी. इसमें हंसल मेहता भी शामिल थे, जिन्होंने एक्टर को 'घटिया इंसान' बताया था.

वहीं इस विवाद पर अंजलि ने अपना रिएक्शन दिया है. उन्होंने एक इवेंट की वीडियो X पर शेयर कर कहा कि बालकृष्ण और उनके बीच अच्छी दोस्ती है.

हंसल मेहता को अपने शो 'स्कैम 1992' और स्कूप' के लिए जाना जाता है. उन्होंने 'शाहिद', 'अलीगढ़' और 'छलांग' सहित अन्य फिल्मों को भी बनाया है.