17 OCT
Credit: Instagram
एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी ने फैंस संग गुडन्यूज शेयर की है. उन्होंने नया घर खरीदा है, जिसके गृहप्रवेश की फोटोज शेयर की हैं.
शादी के 2 साल बाद नए घर की मालकिन बनकर हंसिका की खुशी का ठिकाना नहीं है. उन्होंने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा- नई शुरुआत.
फोटोज में हंसिका पति संग गृहप्रवेश की पूजा करते हुए दिख रही हैं. एक फोटो में वो सिर पर कलश उठाए नजर आती हैं.
पति-पत्नी ने अपने नए आशियाने में एकसाथ कदम रखा. इस खास पल की कैंडिड फोटो भी हंसिका ने पोस्ट की है.
एक्ट्रेस ने ग्रीन साड़ी को पिंक ब्लाउज संग टीमअप किया है. वो साड़ी में स्टनिंग लगीं. अपने लुक को गोल्ड ज्वैलरी संग कंप्लीट किया.
हंसिका ने अपना पूरा घर तो तस्वीरों में नहीं दिखाया है. लेकिन कई कॉर्नर की झलक जरूर देखने को मिलती है.
इसी से मालूम पड़ता है एक्ट्रेस का घर काफी बड़ा और आलीशान है. परिवारवालों संग भी हंसिका ने फोटोज क्लिक कराईं.
नए घर में आने की खुशी हंसिका के चेहरे पर साफ दिखाई दी. फैंस और सेलेब्स ने एक्ट्रेस को उनके नए आशियाने की बधाई दी है.
वर्कफ्रंट पर एक्ट्रेस साउथ मूवीज में ज्यादा नजर आती हैं. 2022 में हंसिका ने बिजनेसमैन सोहेल कस्तूरिया संग शादी की थी.