10 Aug 2024
Credit: Hansika Motwani
फिल्म 'कोई मिल गया' से डेब्यू करने वाली हंसिका मोटवानी आजकल शादीशुदा लाइफ एन्जॉय कर रही हैं. टीवी पर भी इन्हें देखा गया. 'शाका लाका बूम बूम' से इन्होंने घर-घर में पहचान बनाई.
पर जब ये इंडस्ट्री में आई थीं तो बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट इन्होंने करियर की शुरुआत की थी. उस दौरान हंसिका को लेकर ये कहा जा रहा था कि 16 साल की उम्र में एक्ट्रेस ने दर्दनाक हॉर्मोनल इंजेक्शन्स लिए.
साल 2023 में नेटफ्लिक्स पर हंसिका की वेब सीरीज Love Shaadi Drama रिलीज हुई थी. उसके एक एपिसोड में एक्ट्रेस ने इस बात पर पहली बार रिएक्ट किया था.
हंसिका ने कहा था- मैं 21 साल की थी, जब मीडिया वालों ने मेरे बारे में इतना कुछ खराब लिखा. आप समझ पा रहे होंगे कि मैं किस बारे में बात कर रही हूं.
"मुझे शायद उसी समय पर रिएक्ट करना चाहिए था. मेरे बारे में बहुत घटिया चीजें लिखीं. हर किसी ने ये न्यूज चलाई कि मैंने बड़े होने के लिए इंजेक्शन्स लिए हैं."
"लोगों ने कहा कि मेरी मम्मी ने मुझे इंजेक्शन्स दिए, वो भी हॉर्मोनल इंजेक्शन्स जिससे मैं बड़ी लगने लगूं. क्योंकि मेरी मम्मी डर्मेटोलॉजिस्ट हैं, इसलिए."
बता दें कि हंसिका, 33 साल की हो गई हैं. साल 2022 में एक्ट्रेस ने बॉयफ्रेंड सोहेल कथूरिया संग शादी की थी. ये पेशे से करोड़पति बिजनेसमैन हैं.