15 NOV
Credit: Instagram
'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के अपकमिंग एपिसोड में धमाका होने वाला है. नवजोत सिंह सिद्धू 5 साल बाद कॉमेडी शो में नजर आएंगे.
कपिल के शो में वो पत्नी नवजोत कौर, हरभजन सिंह और गीता बसरा संग गेस्ट बने हैं. इंस्टा पर शो का नया प्रोमो सामने आया है.
इसमें सुनील ग्रोवर मजेदार अंदाज में सिद्धू के 5 साल बाद लौटने पर कमेंट्री कर रहे हैं. फिर अर्चना-सिद्धू के बीच कुर्सी को लेकर खींचतान होती है.
वीडियो में साफ नजर आया कि शो में ढेर सारी मस्ती और धमाल होने वाला है. सिद्धू ने टीम के बाकी लोगों संग डांस भी किया.
हरभजन सिंह की शायरी और पत्नी गीता बसरा संग उनकी केमिस्ट्री पसंद की जा रही है. दोनों को रोमांटिक अंदाज भी दिखा.
एक सीन में हरभजन अपनी लेडीलव को सबके सामने गाल पर किस करते हुए भी दिखे. ये नजारा देख नवजोत कौर मुस्कुराने लगीं.
कपिल ने नवजोत से पूछा शादी को कितने साल हुए. इसका उन्होंने गलत जवाब दिया. तब सिद्धू ने बताया जितनी बेटे करण की उम्र है उसमें एक साल ऐड करो.
मतलब दोनों की शादी को 35 साल हुए हैं. सिद्धू ने कहा आजकल लोग बच्चे को लेकर वेट करते हैं. हमने तो शादी के बाद ही बेबी प्लानिंग शुरू कर दी थी.
गीता बसरा ने सिद्धू की बात पर सहमति जताते हुए कहा कि उनकी भी यही सोच है. तब कपिल बोले- मैं तो सर आपका फैन हूं, आपसे सब सीखा है.
शो में सुनील ग्रोवर ने सिद्धू बनकर स्टेज पर धमाल मचाया,उनकी मिमिक्री की. अर्चना का मजाक उड़ाया. उनकी कुर्सी तक उठाकर ले गए.