7 NOV
Credit: Instagram
क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक का तलाक हो चुका है. रिश्ता टूटने के बाद एक्ट्रेस अक्सर अपने दोस्त एलेक्जेंडर एलेक्स संग देखी जाती हैं.
दोनों पब्लिकली आउटिंग पर जाते हैं. इवेंट्स या अवॉर्ड फंक्शन में भी उन्हें साथ देखा जाता है. दोनों की केमिस्ट्री भी जबरदस्त लगती है.
इसलिए कईयों का मानना है नताशा और एलेक्स का रिश्ता दोस्ती से बढ़कर है. सच क्या है ये तो नहीं पता, लेकिन एक्ट्रेस उन्हें बेस्ट फ्रेंड बताती हैं.
सोशल मीडिया पर दोनों का रिलेशन चर्चा में बना हुआ है. अब उनके नए वीडियो ने यूजर्स के बीच अफेयर होने की हलचल और बढ़ा दी है.
एलेक्स ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो नताशा के पेटीकोट को स्टिच करते हैं. फिर उन्हें साड़ी भी पहनाते हैं.
एलेक्स ने कैप्शन में लिखा- मुझे ड्रैपर बनना चाहिए या फिर टेलर. वीडियो को नताशा ने इंस्टा स्टोरी पर शेयर कर लिखा- मेरे बेस्ट फ्रेंड तुम्हारे वालों से अच्छे हैं.
ये वीडियो देखकर यूजर्स का मानना है दोनों का अफेयर चल रहा है. किसी ने कहा कि एलेक्स उनके भाई, जिम पार्टनर हैं. तो कई ने बॉयफ्रेंड बताया.
एक यूजर ने लिखा- तभी नताशा का हार्दिक से तलाक हुआ. किसी ने कहा- इसने हार्दिक को धोखा दिया है.
शख्स ने कमेंट कर पूछा- क्या तुम दोनों कपल हो. मैं कंफ्यूज् हूं. दूसरे ने कहा- जितने भी टेलर बाहर हैं उनके लिए 2 मिनट साइलेंस.
अब नताशा और एलेक्श का रिश्ता क्या है, दोनों ही बेहतर बता सकते हैं. एक्ट्रेस की 2020 में हार्दिक से शादी हुई थी. दोनों का एक बेटा भी है.