'नाम क्या है तुम्हारा', जब शादी के वचन लेते वक्त पत्नी नताशा को ही भूल गए हार्दिक, मांगी माफी फिर...

29 May 2024

Credit: Social Media

एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पंड्या की मैरिड लाइफ बीते कुछ दिनों से टॉक ऑफ द टाउन बनी हुई है.

पत्नी का नाम भूले हार्दिक

कपल की तलाक की खबरों ने तूल पकड़ा हुआ है. लेकिन नताशा और हार्दिक में से किसी ने भी सेपरेशन की खबरों पर अब तक रिएक्ट नहीं किया है.

तलाक की चर्चा के बीच अब हार्दिक-नताशा की क्रिश्चियन वेडिंग से एक थ्रोबैक वीडियो यूट्यूब पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को नताशा ने खुद अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया था. 

दरअसल, 2020 में सादगी से शादी करने के बाद नताशा-हार्दिक ने पिछले साल परिवार की मौजूदगी में हिंदू और क्रिश्चियन रिवाजों से ग्रैंड वेडिंग की थी. 

व्हाइट वेडिंग के दौरान कसमें खाते वक्त कपल पहले तो रोमांटिक होता दिखा. शादी के वचन लेते समय हार्दिक काफी मस्ती के मूड में भी नजर आए. 

लेकिन शादी में मौजूद सभी मेहमान उस वक्त दंग रह गए जब हार्दिक स्टेज पर अपनी ही पत्नी नताशा का नाम भूल गए.

हार्दिक ने वचन लेते हुए कहा था- मैं तुमसे उतना ही प्यार करने का वादा करता हूं, जितना मैं खुद से करता हूं. लेकिन अभी ये वचनों का प्रेशर... मैं रिश्ते को अपना बेस्ट दूंगा, माई डार्लिंग. 

लेकिन फिर हार्दिक अपनी पत्नी का नाम भूल गए. वो मेहमानों से भरी महफिल में बोले- नाम क्या है तुम्हारा? ओहहहह सॉरी..नताशा...

ये सुनकर हर कोई हंस-हंसकर लोटपोट हो गया. नताशा की भी हंसी छूट गई थी. वैसे आप क्या कहेंगे?