12 July 2024
Credit: Instagram
टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और नताशा स्टैनकोविच का रिश्ता पिछले कुछ समय से हेडलाइंस में बना हुआ है.
कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि हार्दिक-नताशा की शादी में अनबन चल रही है. हालांकि, अब तक दोनों में से किसी ने भी इस पर रिएक्ट नहीं किया है.
इस बीच सोशल मीडिया पर हार्दिक का एक वीडियो सामने आया, जिसमें वो मिस्ट्री गर्ल संग चिल करते दिखे. मिस्ट्री गर्ल का नाम प्राची सोलंकी है.
प्राची सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर हैं और इसके ही वो पेशे से मेकअप आर्टिस्ट भी हैं. प्राची ने इंस्टाग्राम पर हार्दिक संग वीडियो और फोटोज शेयर की हैं.
उन्होंने कैप्शन में लिखा कि प्लीज कोई मुझे पिंच करो. इसके बाद वो लिखती हैं कि जब मैं वर्ल्ड कप हीरो से मिली.
सोशल मीडिया पर दोनों की फोटोज देखने के बाद लोग मिस्ट्री गर्ल का नाम पांड्या से जोड़ रहे हैं. इस बीच नताशा ने भी इंस्टाग्राम पर क्रिप्टिक पोस्ट शेयर की हैं.
इंस्टाग्राम में वो हेडफोन लगाकर कई गाने सुनते दिखीं. पहले गाने की लिरिक्स हैं, Love everything but don’t lose the Lord.
एक वीडियो में वो Don’t Give Up On Me और I Need You God सुनती दिखीं.
हार्दिक और प्राची की फोटोज वायरल होने के लोग नताशा की पोस्ट उससे जोड़ कर देख रहे हैं. बाकी सच क्या है, ये तो सिर्फ वही बता सकती हैं.