4 SEPT
Credit: Instagram
एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक क्रिकेटर पति हार्दिक पंड्या से तलाक के बाद बेटे अगस्त्य के साथ विदेश में अपने घर चली गई थीं.
लेकिन बेटा भारत वापस आया है और अपने पिता से मुलाकात की है. वो अपनी आंटी पंखुड़ी शर्मा के साथ खेलता दिखा.
हार्दिक पत्नी नताशा से अलग होने के बाद पहली बार अपने 4 साल के बेटे अगस्त्य से मिले, उसके साथ वक्त बिताया.
पंखुड़ी ने इसका वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. जहां अगस्त्य की क्यूट सी झलक देखने को मिली.
ये वीडियो अब वायरल हो रहा है. वीडियो में अगस्त्य स्टोरी रीडिंग करता और अपने कजिन्स के साथ खेलता दिखा.
अगस्त्य अपने मम्मी पापा के सेपरेशन के बाद से ही मां नताशा के साथ सर्बिया चला गया था.
एक्स-कपल ने जुलाई में अनाउंस किया था कि दोनों आपसी सहमति से अलग हो रहे हैं. ये फैसला उनके लिए बेहद मुश्किल भरा रहा है.
हार्दिक-नताशा ने 2020 में इंटीमेट मैरिज की थी. इसके बाद फरवरी 2023 में हिंदू और क्रिश्चियन रीति रिवाज से डेस्टिनेशन वेडिंग की थी.
नताशा ने 30 जुलाई 2020 को बेटे अगस्त्य को जन्म दिया था. वो अक्सर उसकी फोटोज-वीडियोज शेयर करती रहती हैं.