धोती सलवार में दिखे धोनी-अनारकली में आईं साक्षी, अनंत की शादी में क्र‍िकेटर्स का कूल लुक

12 July 2024

Credit: India Today and Yogen Shah

अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. सेलिब्रेशन में शामिल होने के लिए क्रिकेटर एमएस धोनी अपने पूरे परिवार के साथ पहुंचे. 

धोनी की बेटी ने लूटी लाइमलाइट

महेंद्र सिंह धोनी, पत्नी साक्षी धोनी के साथ आए. पर बेटी जीवा भी इस सेलिब्रेशन का हिस्सा बनीं. येलो अनारकली कुर्ते और पायजामे के साथ जीवा ने स्पोर्ट शूज पहने थे.

जीवा कम्फर्टेबल रहें, ये साक्षी ने सुनिश्चित किया था. साक्षी के आउटफिट की बात करें तो उन्होंने सी ग्रीन कलर का हैवी वर्क ईवनिंग गाउन पहना था.

एमएस धोनी ने गोल्डन कुर्ता-धोती सलवार पहनी थी. इसके साथ लॉन्ग जैकेट कैरी की थी. धोनी के बाद वेन्यू पर हार्दिक पंड्या पहुंचे. ऑफ व्हाइट शेरवानी में वो काफी कूल नजर आए.

साथ में बड़े भाई और भाभी थे. पर पत्नी नताशा स्टानकोविक नजर नहीं आईं. और बेटा भी नहीं दिखा. फिर से फैन्स दोनों के तलाक को लेकर कयास लगाने लगे हैं. 

बता दें कि अनंत-राधिका की शादी में शामिल होने के लिए लगातार सेलेब्स आ रहे हैं. हॉलीवुड से भी कई इन्फ्लूएन्सर्स आए हैं. किम और क्लोई भी शादी का हिस्सा होंगी. 

इसके अलावा WWE स्टार जॉन सीना भी वेन्यू पर पहुंच चुके हैं. अब बस इंतजार है तो शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन के परिवार संग एंट्री का.