18 JULY
Credit: Instagram
बॉलीवुड एक्ट्रेस नताशा स्टैनकोविक और भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या का तलाक कन्फर्म हो गया है.
इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दोनों ने इस खबर को कन्फर्म किया है. साथ ही बताया कि बेटे अगस्त्य की परवरिश कौन करेगा.
पोस्ट शेयर कर लिखा- चार साल साथ रहने के बाद, नताशा और मैंने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला लिया है.
हमने अपनी पूरी कोशिश की और इस रिश्ते को बचाने के लिए अपना सब कुछ लगा दिया. लेकिन अब हमें लगता है कि हम दोनों के लिए यही सही फैसला है.
ये हमारे लिए बेहद मुश्किल फैसला था, साथ में बिताए खुशी के पल, आपस की रिस्पेक्ट और एक दूसरे का साथ, जो भी हमने साथ में बिताया और एंजॉय किया, एक फैमिली के तौर पर आगे बढ़े.
हम अगस्त्य को अपनी जिंदगी में पाकर खुशकिस्मत हैं, जो हमेशा ऐसे ही हमारी जिंदगी का आधार रहेगा. हम दोनों ही मिलकर उसकी देखभाल करेंगे.
हम पूरी कोशिश करेंगे कि उसे दुनिया की सारी खुशियां मिले और उसकी खुशी के लिए हम जो कर सकें करेंगे.
हम उम्मीद करते हैं कि आपका सपोर्ट मिलेगा और आप हमारी प्राइवेसी को इस मुश्किल घड़ी में समझ सकेंगे.
बता दें, 24 घंटे पहले ही नताशा बेटे अगस्त्य को लेकर सर्बिया अपने पेरेंट्स के घर लौट गई हैं. वो एयरपोर्ट पर पूरे सामान के साथ स्पॉट हुई थीं.
नताशा और हार्दिक ने 31 मई 2020 को कोर्ट मैरिज की थी, इसके बाद कपल ने 14 फरवरी 2023 को फिर से ग्रैंड वेडिंग की थी.