27 May 2024
Credit: Social Media
हार्दिक पंड्या और नताशा स्टेनकोविक की शादीशुदा जिंदगी टॉक ऑफ द टाउन बनी हुई. कपल की मैरिड लाइफ में खटपट की खबरें वायरल हैं.
दरअसल, नताशा और हार्दिक को लेकर Reddit पर एक पोस्ट वायरल हुई थी, जिसमें कहा गया था कि दोनों ने अलग होने अलग हो रहे हैं.
तभी से दोनों के सेपरेशन की खबरें चर्चा में आ गईं. अब एक और पोस्ट वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया गया है कि नताशा और हार्दिक हमेशा से ही ओपन मैरिज में थे.
पोस्ट में ये भी दावा किया गया है कि नताशा और हार्दिक की तलाक की खबरों में बिल्कुल भी सच्चाई नहीं है. दोनों का तलाक नहीं हो रहा.
सेपरेशन की अफवाहें सिर्फ एक PR स्ट्रैटेजी हैं, ताकि IPL में फ्लॉप गेम के बाद हार्दिक की इमेज को पॉजिटिव किया जा सके.
ये भी कहा गया कि दोनों जल्द ही जॉइंट स्टेंटमेंट जारी करके तलाक की खबरों को गलत बताकर इन अफवाहों पर फुल स्टॉप लगा सकते हैं.
हालांकि, हम इन रिपोर्ट्स की पुष्टि नहीं करते हैं. इन दावों और रिपोर्ट्स में कितनी सच्चाई है ये तो अब हार्दिक और नताशा ही बता सकते हैं?
बता दें कि नताशा-हार्दिक ने एक दूसरे संग दो बार शादी रचाई है. कपल ने पहले लॉकडाउन में सादगी से सात फेरे लिए थे, फिर उन्होंने पिछले साल उदयपुर में ग्रैंड वेडिंग की. कपल का एक बेटा भी है.