हार्दिक-नताशा के बीच अनबन खत्म? एक्ट्रेस ने दी गुड न्यूज, फैन्स को किया सरप्राइज 

3 Jun 2024

Credit: Instagram

पिछले एक हफ्ते से हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक के सेपरेशन की चर्चा चल रही थी. कहा जा रहा था कि कपल की शादीशुदा जिंदगी में अनबन चल रही है. 

हार्दिक-नताशा के बीच अनबन खत्म! 

सेपरेशन की खबरों के बीच एक्ट्रेस लगातार क्रिप्टिक पोस्ट शेयर कर रही थीं. नताशा की पोस्ट देखकर इनके सेपरेशन की बातें लोग सच मान बैठे थे.

वहीं अब एक्ट्रेन ने फैन्स को अचानक बड़ा सरप्राइज दिया है. नताशा ने इंस्टाग्राम पर हार्दिक पांड्या के साथ की तस्वीरें री-स्टोर कर दी हैं.

री-स्टोर की गई फोटोज में कपल की वेडिंग फोटोज भी हैं, जो नताशा ने कुछ समय पहले ही इंस्टाग्राम से हटा दी थीं.

नताशा स्टेनकोविक के इस अपडेट ने कुछ फैंस को राहत की सांस पहुंचाई है. वही कुछ लोग सोच में पड़ गये हैं कि आखिर रातोरात ऐसा क्या हुआ, जो एक्ट्रेस ने हार्दिक संग फोटोज री-स्टोर कर ली.

हालांकि, नताशा ने ऐसा क्यों किया. इसकी वजह सिर्फ बता वही सकती हैं. पर अच्छी बात ये है कि कहीं ना कहीं इससे इनके सेपरेशन की बात झूठ साबित होती है.

नताशा की बात करें, तो वो सर्बियाई मॉडल और एक्ट्रेस हैं. 31 मई 2020 को नताशा और भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या ने रचाई थी. इसी साल जुलाई में दोनों ने बेटे अगस्त्य का वेलकम किया.