गुपचुप सगाई-शादी से पहले हुईं प्रेग्नेंट, ऐसे शुरू हुई थी हार्दिक-नताशा की लव स्टोरी

26 May 2023

Credit: Instagram

एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक और इंडियन क्रिकेटर हार्दिक पंड्या की पर्सनल लाइफ सुर्खियों में है. ऐसी चर्चा है कि नताशा और हार्दिक की शादीशुदा जिंदगी में अनबन चल रही है.

हार्दिक-नताशा की लव स्टोरी

दोनों में से किसी ने भी अब तक इन अफवाहों पर रिएक्ट नहीं किया है. हालांकि, फैन्स लगातार कपल के बीच सबकुछ ठीक होने की कामना कर रहे हैं. 

जानते हैं कि आखिर नताशा और हार्दिक की लव स्टोरी कहां से शुरू हुई, जिसके बाद दोनों ने शादी करके हमेशा के लिये साथ रहने का फैसला किया.

नताशा और हार्दिक की पहली मुलाकात साल 2018 में मुंबई के एक नाइट क्लब में हुई थी. कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि क्रिकेटर को पहली नजर में ही नताशा से प्यार हो गया था. 

इसके बाद हार्दिक ने अपने बर्थडे पर नताशा को इनवाइट किया था. ये पहला मौका था जब दोनों को पहली बार साथ देखा गया और तब से इनके अफेयर के चर्चे शुरू हो गये.

मुलाकात के एक साल बाद हार्दिक और नताशा एक-दूसरे की सोशल मीडिया प्रोफाइल में नजर आने लगे. नताशा ने ये भी कहा कि हार्दिक उनके बेस्टफ्रेंड हैं.

2020 में क्रिकेटर ने क्रूज पर लेडीलव को रोमांटिक अंदाज में प्रपोज किया था. लॉकडाउन के दौरान मई 2020 में दोनों ने कोर्ट मैरिज की थी.

जुलाई 2020 में दोनों ने एक बेटे का स्वागत किया था, जिसका नाम अगस्त्य है.

बेटे के जन्म के तीन साल बाद हार्दिक और नताशा ने फरवरी 2023 में हिंदू और क्रिश्चियन रीति-रिवाज से फिर धूमधाम से शादी रचाई थी. सर्बियन ब्यूटी नताशा इंडिया एक्ट्रेस बनने का सपना लेकर आई थीं. 

उन्हें पहली बार अजय देवगन की फिल्म 'सत्याग्रह' में आइटम सॉन्ग करते देखा गया था. इसके बाद वो शाहरुख खान की 'जीरो' में नजर आईं.

हार्दिक से शादी से पहले नताशा टीवी एक्टर अली गोनी को डेट कर चुकी हैं. दोनों को 'नच बलिये' में साथ देखा गया था. पर बाद में इनका ब्रेकअप हो गया. 

अली के अलावा नताशा का नाम 'एनिमल' स्टार तृप्ति डिमरी के रूमर्ड बॉयफ्रेंड सैम मर्चेंट से भी जुड़ चुका है. सैम पेश से बिजनेसमैन हैं और कम्पैटिबिलिटी इश्यू के चलते दोनों का ब्रेकअप हुआ था.