4 साल बाद क्यों अलग हुए हार्दिक-नताशा? पहली बार सामने आई तलाक की वजह!

24 AUG 

Credit: Social Media

एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पंड्या के तलाक से फैंस को काफी तगड़ा झटका लगा. दोनों शादी के 4 साल बाद अलग हो गए. 

क्यों अलग हुए हार्दिक-नताशा?

लेकिन हार्दिक और नताशा का तलाक आखिर क्यों हुआ? इस बात पर लंबे समय तक सस्पेंस बना रहा कि आखिर दोनों ने क्यों सालों बाद रिश्ते को खत्म किया. 

अब Times Now की नई रिपोर्ट में दोनों के तलाक की वजह बताई गई है. रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि हार्दिक की पर्सनैलिटी से नताशा कंफर्टेबल नहीं थीं.

सूत्र ने कहा- हार्दिक पत्नी नताशा के लिए ज्यादा ही दिखावटी थे. वो खुद में ही रहते थे.  नताशा इस चीज को और बर्दाश्त नहीं कर पाईं. 

नताशा को एहसास हुआ कि उन दोनों की पर्सनैलिटी में बहुत बड़ा अंतर था. एक्ट्रेस ने अपनी पर्सनैलिटी को हार्दिक संग मैचअप करने की भी कोशिश की, लेकिन इससे उन्हें अनकंफर्टेबल फील हुआ. 

यह कभी न खत्म होने वाला प्रोसेस बन गया था. एक समय पर नताशा भी थक गईं और उन्होंने अलग होने का फैसला लिया. 

सूत्र ने आगे कहा- नताशा ने तलाक के फैसले पर फिर से सोचा था, लेकिन जब हार्दिक के बिहेवियर में कोई बदलाव नहीं दिखा, तो उन्होंने तलाक लेने का तय कर लिया. 

नताशा का ये फैसला काफी मुश्किल था, लेकिन ये एक या दो दिन में नहीं लिया गया था.

नताशा के लिए उनका रिश्ता  एक घाव बन गया था, जो लगातार उन्हें तकलीफ दे रहा था.

हार्दिक को लाइमलाइट में रहना पसंद है, जबकि नताशा लाइफ को प्राइवेट रखना पसंद करती हैं. समय के साथ, इन मतभेदों ने दोनों के रिश्ते में दरार पैदा कर दी और अंत में दोनों अलग हो गए. 

हालांकि, इन दावों में कितनी सच्चाई है हम इसकी पुष्टि नहीं करते हैं, क्योंकि हार्दिक और नताशा ने खुद से कभी इस बात को कंफर्म नहीं किया है.