19 July 2024
Credit: Instagram
एक्ट्रेस नताशा स्टैनकोविक और क्रिकेटर हार्दिक पंड्या अब साथ नहीं हैं. शादी के 4 साल बाद दोनों ने तलाक कंफर्म किया है.
इस शादी से उनका एक बेटा अगस्त्य है. जिसकी दोनों मिलकर परवरिश करेंगे. बेटे संग नताशा इन दिनों अपने होमटाउन सर्बिया में हैं.
इस बीच एक चीज गौर करने वाली है, तलाक के बाद भी नताशा और हार्दिक एक दूसरे को इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं.
इतना ही नहीं दोनों ने एक दूसरे के साथ इंस्टा पर फोटोज भी डिलीट नहीं की हैं. उनकी हिंदू वेडिंग की तस्वीरें अभी भी प्रोफाइल पर देखी जा सकती हैं.
बेटे अगस्त्य संग भी उनकी कई तस्वीरें हैं. हार्दिक-नताशा ने कभी साथ में जो मेमोरेबल पल बिताए थे, उन्हें दोनों ने आज भी संजोकर रखा है.
दोनों का अभी भी एक दूसरे को सोशल मीडिया पर फॉलो करना बताता है कि वो आज भी अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं.
एक दूसरे के लिए रिस्पेक्ट रखते हैं. भले ही शादी का रिश्ता टूट गया हो, लेकिन साथ में उनके रिश्ते कड़वे नहीं हैं.
हार्दिक-नताशा के तलाक की न्यूज ने उनके फैंस का दिल तोड़ा है. दोनों की जोड़ी लोगों को काफी पसंद आती थी.
एक्स कपल ने 2020 में कोर्ट मैरिज की थी. फिर 14 फरवरी 2023 को धूमधाम से डेस्टिनेशन वेडिंग की. अफसोस उनकी ये शादी लंबी नहीं टिकी.