कौन है मिस्ट्री मैन? जिसके साथ पार्टी करती दिखीं नताशा, पंड्या से अलगाव की चर्चा

25 May 2024

Credit: Yogen Shah

भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पंड्या की पत्नी नताशा स्टेनकोविक के बीच अलगाव की खबरें तेज हो रही हैं. हालांकि, अबतक दोनों में से किसी ने भी इसपर चुप्पी नहीं तोड़ी है.

दोस्त संग पार्टी कर रहीं नताशा

हाल ही में नताशा को एक मिस्ट्री मैन संग पार्टी करते देखा गया. सोशल मीडिया पर तमाम फोटोज वायरल हो रही हैं. एक्ट्रेस के चेहरे पर खुशी भी नजर आ रही है. 

फोटोज देखने के बाद तो कोई नहीं कह सकता कि हार्दिक संग उनके अलगाव की चर्चाएं सही हैं. रही बात मिस्ट्री मैन की तो वो एलेक्जेंडर एलेक्स आईलिक हैं जो पेशे से ट्रेनर हैं.

एक्ट्रेस दिशा पाटनी इन्हें डेट कर रही हैं. कई बार दिशा और एलेक्जेंडर को साथ में स्पॉट किया गया है. टाइगर के बाद दिशा का नाम इन्हीं के साथ जुड़ता नजर आया था. 

नताशा के एलेक्जेंडर काफी अच्छे दोस्त हैं. ये एक्ट्रेस को ट्रेनिंग भी करवाते हैं. कहना गलत नहीं होगा कि दोस्त साथ में पार्टी कर सकते हैं, इसमें कोई बुराई नहीं. 

बता दें कि नताशा और हार्दिक की शादी को लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स सवाल खड़े कर रहे हैं. जबसे नताशा ने इंस्टाग्राम से पंड्या अपने नाम के आगे से हटाया है.

हर कोई कॉमेंट करके यही लिख रहा है कि दोनों अलग हो रहे हैं, लेकिन इसमें आजतक डॉट कॉम कोई पुष्टि नहीं करता है. न ही खबरों का दावा करता है कि ये सही हैं या गलत.