विक्की की Ex का लगा ठप्पा, एक्ट्रेस ने खोई पहचान, ब्रेकअप पर बोलीं- अतीत की बातें...

23 July 2024

Credit: Instagram

एक वक्त था जब विक्की कौशल और एक्ट्रेस हरलीन सेठी रिश्ते में थे. 2019 में उनका ब्रेकअप हो गया था.

हरलीन ने खोई पहचान?

लेकिन आज भी हरलीन को विक्की की एक्स के तौर पर ही लोग पहचानते हैं. विक्की की एक्स का लेबल मिलने पर उन्होंने रिएक्ट किया है.

Filmygyan को दिए इंटरव्यू में हरलीन से पूछा गया, क्या कभी अपनी पहचान खोने का तनाव झेला है. क्योंकि आपको विक्की की एक्स के रूप में जाना जाता है.

एक्ट्रेस ने कहा- मेरे इंस्टा बायो पर दो शब्द लिखे हैं.  'I Am'...आगे कुछ नहीं है. मुझे आमतौर पर किसी भी चीज के साथ अपनी पहचान जोड़ने में समस्या होती है.

उन्होंने बताया वो कभी खुद को एक्टर नहीं बताएंगी क्योंकि उन्हें जिंदगी में कई सारे रोल निभाने हैं. वो बेटी, बहन, दोस्त हैं, आखिर में खुद के लिए सबकुछ हैं.

एक्ट्रेस से पूछा गया क्या विक्की से ब्रेकअप से वो मूव ऑन हो चुकी हैं? हरलीन ने इसका बेबाकी से जवाब दिया.

वो कहती हैं- मुझे लगता है आप ऐसा प्रोडक्ट हो जिसे जिंदगी में कई चीजों का एक्सपीरियंस है. इसलिए हर चीज का आभारी होना चाहिए.

जो भी आपकी जिंदगी में आता है, आपको कुछ एक्सपीरियंस और कुछ सबक सिखाकर जाता है.अतीत की बातों को पकड़कर रखने का मतलब नहीं.

वर्कफ्रंट पर हरलीन कोहरा, ब्रोकन बट ब्यूटीफुल सीरीज में दिखी हैं. उनका हालिया रिलीज सीरीज बैड कॉप है.