6 March 2024
Credit: Instagram
कॉमेडी के नए शो 'मैडनेस मचाएंगे' का जबदस्त बज बना हुआ है. शो 9 मार्च से टीवी पर टेलीकास्ट होगा.
इसके प्रोमो वीडियो वायरल हो रहे हैं. एक एपिसोड में खान ब्रदर्स अरबाज-सोहेल गेस्ट बने.
यहां स्टैंडअप कॉमेडियन हर्ष गुजराल ने दोनों को जमकर रोस्ट किया. अरबाज की दूसरी शादी पर कमेंट किया.
दोनों भाइयों के फ्लॉप फिल्मी करियर पर भी तंज कसा. हर्ष ने कहा- 30-40 साल से ये इंडस्ट्री में हैं पता नहीं क्या कर रहे हैं.
सुबह कहते हैं हम एक्टर हैं, दोपहर को कहते हैं प्रोड्यूसर, शाम को कहते हैं डायरेक्टर हैं. रात को 10 बजे के बाद जब माहौल बनता है तो कहते हैं हम ही सलमान खान हैं.
हर्ष की कॉमेडी पर सोहेल-अरबाज भी अपनी हंसी नहीं रोक पाते. फिर थोड़ा सीरियस होकर अरबाज बोले- शो जबतक चल रहा है आप हंस रहे हो.
फिर जैसे ही शो खत्म हो जाएगा हम दोनों हंसने वाले हैं. अरबाज के इस जवाब को सुन हर्ष हाथ जोड़कर हंसने लगते हैं.
हर्ष ने अरबाज की शूरा संग दूसरी शादी पर भी कमेंट किया. बताया उनके पापा शादी के लिए कहते हैं, अरबाज खान से सीखने को कहते हैं.
लेकिन उन्होंने पापा से कहा- अरबाज खान ने जिस उम्र में शादी की है आपको सीखना चाहिए. रिएक्ट करते हुए अरबाज ने कहा वो बेंचमार्क सेट कर रहे हैं.