टीवी पर पत्नी भारती संग क्यों काम नहीं करना चाहते हर्ष? वजह जानकर कहेंगे वाह

8 फरवरी 2025

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया की जोड़ी फैंस की फेवरेट है. दोनों के बीच की मस्ती और प्यार चाहनेवालों को खूब भाता है. अब कपल का एक वीडियो वायरल हो रहा है.

हर्ष ने कही ये बात

इस वीडियो में हर्ष, भारती के बारे में बात कर रहे हैं. होस्ट और कॉमेडियन हर्ष लिंबाचिया बता रहे हैं कि उन्होंने पत्नी भारती के साथ मिलकर अलग काम करने का फैसला लिया है.

हाल ही में हर्ष और भारती के यूट्यूब पॉडकास्ट शो में एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा पहुंची थीं. यहां एक्ट्रेस से बात करते हुए हर्ष ने जो बातें कहीं, वो फैंस के दिल को भा गई हैं.

हर्ष ने कहा, 'अभी सोच समझकर हमने दो साल पहले फैसला किया कि भाई भारती और हर्ष अलग अलग काम करेंगे. क्योंकि हम यूट्यूब पर साथ दिखते हैं, फिर वहां भी एक साथ, दूसरी जगह भी एक साथ.'

आगे इस फैसले के पीछे का कारण बताते हुए हर्ष बोले, 'तो इसका काम खराब होता है, क्योंकि ये मुझसे ज्यादा बड़ी स्टार है. तो मुझे लगता है कि मैं क्यों इसको खराब करूं यार?'

शो पर हर्ष लिंबाचिया ने ये भी कहा, 'मैं नहीं चाहता न, ये इतने सालों में इकलौती फीमेल कॉमेडियन है जो देश को मिली, इसको भी बीवी का टैग दे दूं तो वो मजा नहीं है.'

वीडियो में भारती की नजरें भी बता रही हैं कि पति की इन बातों ने उन्हें कितना छुआ है. साथ ही हर्ष की इन बातों से यूजर्स खुश हो गए हैं. यूजर्स ने उन्हें ग्रीन फ्लैग बता दिया है.