14 FEB
Credit: Instagram
कॉमेडियन भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया यूट्यूबर ठगेश के शो में गेस्ट बने. यहां कपल ने अपनी धमाकेदार कॉमेडी से सबको एंटरटेन किया.
शो में ठगेश ने हर्ष के स्लिम लुक और हमेशा दाढ़ी मूंछों में रहने पर कमेंट किया. जिसके जवाब में हर्ष ने बताया वो बड़ा दिखने के लिए मूंछ रखते हैं.
ठगेश ने हर्ष से कहा- आपका एक लुक है जो कभी चेंज नहीं हुआ. मैं जबसे देख रहा हूं. चेंज नहीं हुआ है ये लुक. हर्ष ने इसे अपना सिग्नेचर लुक कहा.
हर्ष ने बताया उन्हें दाढ़ी नहीं आती. इस पर भारती ने मजे लेने शुरू किए. तो हर्ष ने कहा कि तुम्हारी भी तो नहीं आती.
इसी मस्ती मजाक में भारती ने पति से कहा- मैं चल दाढ़ी कर लेती हूं, तू प्रेग्नेंट हो जा. जवाब में हर्ष बोले- प्रेग्नेंट तो तू होगी वो भी आज.
हैरान भारती ने कहा- इसका गुस्सा मुझ पर क्यों उतारेगा? अपनी बीवी से कौन बदला लेता है?
भारती-हर्ष का ये फन बैंटर लोगों को काफी पसंद आया. दोनों जब भी साथ आते हैं फैंस को खूब एंटरटेन करते हैं.