25 June 2024
Credit: Instagram
2015 में आई फिल्म 'बजरंगी भाईजान' की सक्सेस किसी से छिपी नहीं है. मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाया था.
सलमान खान, नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म की जान थी मुन्नी, यानी हर्षाली मल्होत्रा. उनकी मासूमियत ने करोड़ों लोगों का दिल जीता था.
फिल्म रिलीज हुए 9 साल बीत चुके हैं. आज हर्षाली काफी बड़ी हो चुकी हैं. वो फिलहाल शोबिज से दूर रहकर स्टडी पर फोकस कर रही हैं.
हाल ही में हर्षाली की मुलाकात 'बजरंगी भाईजान' फिल्म के चांद नवाब (नवाजुद्दीन सिद्दीकी) से हुई. दोनों एक इवेंट में मिले थे.
दोनों की मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. नवाज इवेंट में किसी के साथ बैठे हैं. बातचीत कर रहे हैं.
तभी पीछे से हर्षाली अपनी मां के साथ नवाजुद्दीन से मिलने आती हैं. एक्टर तुरंत खड़े होते हैं और लिटिल स्टार से मिलते हैं.
नवाजुद्दीन से मिलकर हर्षाली बेहद खुश नजर आईं. मुलाकात के दौरान उनके चेहरे पर मिलियन डॉलर स्माइल दिखी.
ये वीडियो देखने के बाद फैंस नॉस्टैल्जिया फील कर रहे हैं. कई यूजर्स ने तो मेकर्स से फिल्म का सेकंड पार्ट बनाने की गुजारिश कर डाली है.
फिल्म में नवाजुद्दीन ने रिपोर्टर चांद नवाब का रोल प्ले किया था. रिपोर्टिंग करने का उनका अंदाज अलग था. ये रोल हिट हुआ था.
फिल्म 'बजरंगी भाईजान' से हर्षाली रातोरात स्टार बन गई थीं. भले ही वो शोबिज से दूर हैं लेकिन सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं.
उनके डांस वीडियो और खूबसूरत फोटोशूट्स देख फैंस खुश होते हैं. लोगों को हर्षाली के कमबैक का इंतजार है.