एक्टर ने की GF से सगाई, शादी से पहले उड़ी प्रेग्नेंसी की खबर? तोड़ी चुप्पी

2 Dec 2024

Credit: Muskaan Rajput

टीवी के पॉपुलर एक्टर हर्षद अरोड़ा ने इसी साल फरवरी के महीने में गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस मुस्कान राजपूत से सगाई की थी. इस दौरान की कई फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं.

मुस्कान ने तोड़ी चुप्पी

सगाई को 10 महीने हो गए हैं. दोनों ने अबतक शादी की या नहीं, इसके बारे में तो जानकारी हासिल नहीं हो पा, क्योंकि किसी ने भी शादी की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर नहीं की है. 

कुछ दिनों पहले हर्षद और मुस्कान वेकेशन पर गए थे. वहां से मुस्कान ने खुद की ब्लैक ड्रेस में एक फोटो शेयर की थी. जिसमें वो पेट पर हाथ रखे नजर आ रही थीं. 

मुस्कान की फोटो को देखकर लोग कह रहे थे कि ये सगाई के बाद प्रेग्नेंट हो गई हैं. लेकिन अब एक्ट्रेस ने प्रेग्नेंसी की खबरों पर चुप्पी तोड़ी है. 

मुस्कान ने फोटो शेयर कर लिखा है- मैं प्रेग्नेंट नहीं हूं और ये खबर मुझे लेकर जो चल रही है, वो पढ़कर मुझे बहुत बुरा लग रहा है. 

"कुछ फेक अकाउंट्स हैं जो मुझे समझ रहे हैं और मेरे बारे में ये बेकार की खबरें उड़ा रहे हैं. इन बातों में जरा भी सच्चाई नहीं. इनपर ध्यान न दें."

बता दें कि मुस्कान राजपूत को एकता कपूर के सुपरनैचुरल सीरियल 'नागिन 6' में देखा गया था. इसमें इन्होंने अहम किरदार निभाया था.