21 July 2024
Credit: Harshita Gaur
'मिर्जापुर' में डिंपी पंडित का किरदार अदा करने वाली हर्षिता गौर ने बताया कि साल 2017 में वो डिप्रेशन का शिकार हुई थीं. उस दौरान उनके पास काम भी नहीं था.
हर्षिता ने ब्रूट संग बातचीत में कहा- मेरा शो 'मिर्जापुर' काफी हिट हुआ था. मुझे लगा कि धर्मा प्रोडक्शन्स और यश राज से मुझे ऑफर आने लगेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
"मैं जब दिल्ली से मुंबई आई थी तो मेरे हाथ में काम था. मैंने काम किया. करीब 2014 मिड से 2017 तक मैंने रोज काम किया. दिन के 14 से 20 घंटे मैं काम करती थी."
"फिर जब शो खत्म हुआ तो मेरे पास काम नहीं था. मुझे बिना काम के घर बैठने की आदत भी नहीं थी. एक महीना निकला, 2 महीने निकले, ऐसे करके 7 महीने निकल गए. मेरा 7-8 किलो वजन कम हो गया था."
"मेरे पास ऑफर्स ही नहीं आए. और मैं एक बारी 4 दिन तक घर से बाहर नहीं निकली. मेरे पास की आंटी मुझे देखने घर आईं तो मैं उस समय रो रही थी."
"उन्होंने मुझे संभाला मेरे से कहा कि मैं उनसे बात करूं. मैंने थेरेपी सेशन्स पर जाना शुरू किया. मुझे काफी फायदा हुआ. तब तक मुझे नहीं पता था कि मैं डिप्रेशन का शिकार हुई हूं."
"फिर बीच में मुझे एक साउथ फिल्म भी मिली, लेकिन एक हफ्ता शूट करने के बाद उन्होंने मुझे मना कर दिया था. मैं वापस मुंबई लौटी. फिर धीरे-धीरे चीजें ट्रैक पर आनी शुरू हुईं. अब मैं ठीक हूं."