14 Feb 2025
Credit: Instagram
बॉलीवुड एक्टर हर्षवर्धन राणे को आज के समय में वो प्यार और फेम मिल रहा है जिसकी तलाश वो पिछले कई सालों से कर रहे थे.
उनकी फिल्म 'सनम तेरी कसम' री-रिलीज होते ही थिएटर्स में धूम मचाना शुरू कर चुकी. फिल्म ने अपने पिछले बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को भी मात दे दी है.
हर्षवर्धन भी पिछले काफी समय से इस सक्सेस का इंतजार कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कई सारी फिल्मों और वेब सीरीज में काम भी किया है.
लेकिन हर्षवर्धन के लिए ये सफर उतना आसान नहीं रहा है. उन्होंने एक्टिंग से पहले कई सारे छोटे-छोटे काम किए हैं जिससे वो थोड़ा पैसा कमा सकें.
एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि वो एक वक्त रोज के 10 रुपये कमाते थे. उन्होंने एक्टर अर्जुन रामपाल के क्लब में डीजे असिस्टेंट का भी काम किया है.
हर्षवर्धन ने कहा, 'मैं एक वक्त STD PCO में काम करता था जिससे मुझे रोज के सिर्फ 10 रुपये मिलते थे. फिर बाद में मैंने डिलीवरी बॉय का भी काम किया और अर्जुन रामपाल के क्लब में डीजे के बैग्स भी उठाए.'
एक्टर ने आगे एक्टर जॉन इब्राहिम संग अपनी मुलाकात के बारे में भी बताया. 2004 में वो बतौर डिलीवरी बॉय उनके घर एक हेलमेट डिलीवर करने गए थे और तभी उनकी मुलाकात एक्टर से हुई थी.
अब हर्षवर्धन की फिल्म की सक्सेस को खुद अर्जुन रामपाल और जॉन इब्राहिम ने भी एन्जॉय किया है. कई लोग एक्टर की जर्नी से काफी इंस्पायर भी हो रहे हैं और उनके लिए खुश भी हैं.
बात करें 'सनम तेरी कसम' फिल्म की, तो ये साल 2016 में फ्लॉप साबित हुई थी. लेकिन ओटीटी पर इसे लोगों का भरपूर प्यार मिला और अब यही वजह है कि फिल्म थिएटर्स में भी खूब चल रही है.