4 SEPT
Credit: Instagram
हरियाणा की क्वीन सपना चौधरी ने जिस बड़ी चीज के लिए इंस्टाग्राम के सभी पोस्ट डिलीट कर दिए थे, उसका ऐलान हो गया है.
सपना की बायोपिक 'मैडम सपना' आने वाली है, जिसे महेश भट्ट फिल्म्स के बैनर तले बनाया जाएगा.
पोस्ट शेयर कर सपना ने लिखा- जिंदगी कभी आसान नहीं होती, ये हम सब जानते हैं. लेकिन हमारे संघर्ष, हमारी लड़ाइयां, हर किसी के लिए अलग-अलग होती हैं.
जो लोग मुझे जानते हैं, उन्हें पता है कि मेरा सफर कभी भी फूलों की सेज नहीं रहा. फिर भी, आज मैं मजबूती से खड़ी हूं, सिर्फ अपने लिए नहीं, बल्कि उन सभी के लिए जिन्होंने मुझ पर भरोसा किया.
अब वक्त आ गया है कि मैं अपनी कहानी बताऊं, सिर्फ सपना चौधरी के रूप में नहीं, बल्कि उन सबकी आवाज बनकर जो अपनी लड़ाइयां लड़कर उनसे ऊपर उठे हैं.
शाइनिंग सन स्टूडियोज के जरिए मेरी यात्रा अब आपके सामने होगी—खरी, सच्ची, और बिना किसी बनावट के.
जैसे आप हमेशा मुझ पर आशीर्वाद बरसाते रहे हैं, वैसे ही इस बार भी हम पर अपना प्यार और समर्थन बनाए रखें.
इस बार हमें आपके प्यार की और भी जरूरत है, आपके साथ की और भी मजबूती से, क्योंकि ये कहानी अब सिर्फ मेरी नहीं रही.
ये एक ऐसी कहानी है, जो संघर्षों से उभरी है, उम्मीद की है, और उन सपनों की है जो कभी मरे नहीं, मेरी कहानी, अब सबकी है. जल्द आ रही है, 2025 में.
सपना की ये बायोपिक किस प्लेटफॉर्म पर आएगी और किस दिन रिलीज होगी. फिलहाल इसकी ज्यादा जानकारी नहीं दी है, लेकिन फैंस इसे देखने के लिए बेहद एक्साइटेड हैं.