17 FEB
Credit: Instagram
बिग बॉस 16 में अपने डांस से धमाल मचाने वाली हरियाणा की शकीरा (गौरी नागौरी) तो आपको याद ही होगी? उन्होंने सलमान संग ठुमके लगाए थे.
बिग बॉस तो वो जीती नहीं, लेकिन शो में अपने डांस का जलवा उन्होंने कई दफा दिखाया. रियलिटी शो से निकलने के बाद वो और बड़ी स्टार बनीं.
अब हरियाणा और राजस्थान में ही वो अपने डांस शोज नहीं करतीं. वो विदेश में भी अपने डांस का हुनर दिखाती हैं. उनका तगड़ा फैंडम है.
गौरी के ठाठ किसी बॉलीवुड डीवा से कम नहीं हैं. उनके डांस शो देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ जुटती है. पूरा माहौल एनर्जी से भरपूर रहता है.
इंस्टा पर फैंस को गौरी अपने पावरफुल डांस की झलक अक्सर दिखाती हैं. कभी बंद कमरे में थिरकती हैं तो कभी रोड पर डांस कर तबाही मचाती हैं.
गौरी के डांस की सबसे बात उनकी ताबड़तोड़ एनर्जी है. जब तक वो स्टेज पर थिरकती हैं महफिल में रौनक बनी रहती है.
स्टेज शोज के अलावा गौरी म्यूजिक वीडियोज में काम करती हैं. उनका लेटेस्ट रिलीज 'छुहारे' जबरदस्त हिट हुआ था. गाने में वो हीरोइन थीं.
गौरी के डांस वीजियो फैंस के बीच वायरल रहते हैं.नइंस्टा पर उनके 1.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं. उनका रियल नाम तस्लीमा बानो है.
अपने बोल्ड मूव्स को लेकर वो ट्रोल भी होती हैं. कई लोगों को उनका डांस अश्लील लगता है. लेकिन गौरी को हेटर्स की बातों से फर्क नहीं पड़ता.
गौरी के मुताबिक, उन्होंने शकीरा को देखकर डांस सीखा है. वो शकीरा को आइडल मानती हैं. गौरी राजस्थान के नागौर की रहने वाली हैं. बचपन में पेरेंट्स उनके डांस के खिलाफ थे.
पहली बार उन्हें डांस करते देख पेरेंट्स ने गौरी को 12 दिन कमरे में बंद रखा था. हालांकि बाद में बेटी के टैलेंट के आगे उन्हें झुकना पड़ा था. आज उनकी बेटी बड़ी स्टार हैं.