25 May 2024
Credit: Social Media
एक्टर जेसन शाह हाल ही में रिलीज हुई सीरीज 'हीरामंडी' में कार्टराइट के रोल में नजर आए. उनके किरदार को काफी पसंद किया गया.
जेसन शाह ने अब बिग बजट सीरीज में काम करने पर बात की है. Bollywood Now को दिए इंटरव्यू में एक्टर ने संजय लीला भंसाली के असिस्टेंट संग अपने कुछ खराब एक्सपीरियंस भी साझा किए.
एक्टर ने बताया कि जब सोनाक्षी सिन्हा संग उनका इंटीमेट सीन शूट होना था, तब तीन लोग उन्हें साइड में ले गए थे.
एक्टर ने कहा कि वो सोनाक्षी के बीते कई सालों से फैन रहे हैं, लेकिन सेट पर उन्हें एक क्रीप की तरह फील कराया गया.
जेसन ने माना की सोनाक्षी सिन्हा संग बेडरूम सीन शूट करने के लिए वो बहुत ज्यादा नर्वस थे. एक्टर बोले- लेकिन फिर 3 असिस्टेंट डायरेक्टर आए और मुझे कोने में ले गए.
उस वक्त हम स्टूडियो में थे. उन्होंने मुझसे कहा- तुम आज सोनाक्षी सिन्हा संग शूट कर रहे हो. तुम्हें पता है ना?
मैंने कहा- हां मुझे पता है वो कौन हैं. लेकिन उनके ऐसा कहने पर मैं अपने दिमाग में सोचने लगा- तुम्हें क्या लगता है कि मैं उन्हें गलत तरीके से छू लूंगा? मुझे उस समय इसी तरह की फीलिंग आ रही थी.
जेसन शाह ने ये भी कहा कि सेट पर स्टार्स के बीच बिल्कुल इंटरेक्शन ही नहीं होता था. अगर उन्हें उनके को-स्टार्स संग बातचीत करने का मौका मिलता तो शायद उनकी परफॉर्मेंस और अच्छी होती.
जेसन बोले- मैंने सेट पर कभी भी शेखर सर या उनके बेटे को नहीं देखा. हम सिर्फ प्रीमियर पर ही मिले. मेरी किसी भी स्टार संग ज्यादा बात ही नहीं हुई.
हर कोई अपनी वैनिटी वैन में रहता था, इसलिए ज्यादा बात नहीं हुई. अगर मैं सबसे मिला होता, उनके साथ बॉन्ड बना होता, स्टोरीइन को और बेहतर समझता तो परफॉर्मेंस भी बेहतर होती.