'आलमजेब को मार दो या शर्म‍िन को करो बाहर', भंसाली से फैन्स क्यों कर रहे ये ड‍िमांड?

3 May 2024

Credit: Instagram

संजय लीला भंसाली की सीरीज 'हीरामंडी' के सीजन 2 की अनाउंसमेंट हुई है. ये न्यूज सुनते ही फैंस की एक्साइटमेंट पीक पर है.

हीरामंडी 2 में शर्मिन दिखेंगी?

सोशल मीडिया पर फैंस अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं. लेकिन ज्यादातर लोगों के मन में एक ही चिंता है. वो है आलमजेब (शर्मिन सहगल) का किरदार.

लोग नहीं चाहते भंसाली दूसरे सीजन में अपनी भांजी शर्मिन को कास्ट करें. उनके हिसाब से अगर आलमजेब का किरदार रहता है तो पहले एपिसोड के बाद इसे खत्म कर दिया जाए.

हीरामंडी में शर्मिन की एक्टिंग और हर सीन में एक जैसे एक्सप्रेशन देख लोग तंग आ गए थे. शर्मिन की एक्टिंग का मजाक बनाते हुए कई मीम्स, वीडियो वायरल हैं.

ऐसे में फैंस नहीं चाहते सीजन 2 में शर्मिन की कास्टिंग हो. एक यूजर ने लिखा- शर्मिन को कास्ट ना करने के लिए मेरी याचिका. दूसरे ने कहा- प्लीज शर्मिन का किरदार खत्म करो या रिप्लेस करो.

एक ने कहा- हम चाहते हैं आलमजेब पहले एपिसोड के पहले सीन में मर जाए. दूसरे ने कहा- प्लीज सीजन 2 को आलमजेब के बिना बनाएं.

लोग नैरेशन भी बताने लगे हैं. यूजर ने कहा- आलमजेब को पहले सीन में मार दिया जाएगा. क्योंकि उसने कार्टराइट को मारा था.  

ज्यादातर लोगों का यही कहना है कि शर्मिन के किरदार को मार दो. कईयों ने ये भी राय दी कि वो अदिति राव हैदरी को शर्मिन का रोल दें.

अब यूजर्स की शर्मिन को कास्ट ना करने की अपील को भंसाली कितना सीरियसली लेते हैं, पुरानी कास्ट में से कौन सेम रहेगा, फैंस को जानने का इंतजार रहेगा.

'हीरामंडी' में बिब्बोजान (अदिति), ताजदार (ताहा शाह), रज्जो (ऋचा चड्ढा) के किरदार की मौत हो गई थी. फैंस को अफसोस है ये तीनों सीजन 2 में नहीं दिखेंगे.