7 May 2024
Credit: Instagram
हीरामंडी- द डायमंड बाजार के स्टार्स की हर ओर चर्चा है. सपोर्टिंग रोल में दिखे इंद्रेश मलिक उर्फ उस्ताद जी के काम को भी सराहा गया है.
इंद्रेश ने सीरीज में सोनाक्षी सिन्हा और जेसन शाह संग इंटीमेट सीन दिया था. एक्टर ने जेसन संग फिल्माए सेंसुअस सीन पर बात की है.
पिंकविला को दिए इंटरव्यू में इंद्रेश ने बताया कैसे जेसन संग बोल्ड सीन की उन्होंने तैयारी की थी. क्या वो अनकंफर्टेबल थे?
इंद्रेश ने कहा- मैं सीन को लेकर उलझन में नहीं था क्योंकि मुझे संजय सर के विजन पर भरोसा था. उन्होंने मुझे सीन अपने हिसाब से करने की पूरी छूट दी थी.
जेसन संग सीन को करने की लिबर्टी और कॉन्फिडेंस दिया. ये यकीनन अनकंफर्टेबल था क्योंकि मैंने पहले कभी फिजीकली इतना करीब आकर कोई सीन नहीं किया था.
लेकिन ये अच्छे से लिखा हुआ सीन था. इसलिए जो भो ऑकवर्ड फीलिंग थी वो चली गई थी. जेसन और मैंने 45 मिनट तक सीन डिस्कस किया था.
''जेसन और मैंने बातचीत कर फैसला किया कैसे इस सीन को हम बहुत अपीलिंग बना सकते हैं.'' इंद्रेश के काम को जो सराहना मिली है उसके वो शुक्रगुजार हैं.
इंद्रेश ने इस उपलब्धि के लिए डायरेक्टर संजय लीला भंसाली का शुक्रिया अदा किया है. एक्टर को लगातार लोगों के मैसेज आ रहे हैं. इतना प्यार देख वो इमोशनल भी हैं.
इंद्रेश टीवी शो 'नागिन', 'यम हैं हम' में काम कर चुके हैं. वो फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी', सीरीज 'बजाओ', 'गुमराह', 'रेल के यात्री', 'पाताल लोक' में दिखे हैं.