औरतों का इस्तेमाल, सिगरेट-शराब की लत में डूबा था एक्टर, बताया कैसे मिला छुटकारा

11 July 2024

Credit: Instagram

हर इंसान को किसी ना किसी चीज की लत होती है. 'हीरामंडी' एक्टर जेसन शाह ने भी अपनी लत को लेकर बात की है.

क्या थी जेसन की बुरी आदत?

Shaardulogy संग बातचीत में उन्होंने कहा- मुझे एल्कोहल की लत थी. मैं दिनभर में दो से ढाई डिब्बे सिगरेट के खत्म कर देता था. औरतों के साथ रिश्ते बनाने की लत थी.

'इस आदत ने मेरे ल‍िए कई मुसीबतें भी खड़ी कर दी थीं. शायद ये मेरी सबसे गंदी आदत थी, जिसे छुटकारा पाने के लिए मुझे बहुत ज्यादा मेहनत करनी पड़ी.' 

'जब उनसे पूछा गया कि वो इससे बाहर कैसे आए, तो उन्होंने कहा कि मुझे भगवान पर बहुत ज्यादा विश्वास है. उनके प्यार और दया की वजह से मैं इससे बाहर आया.'

बुरे वक्त को याद करते हुए उन्होंने बताया कि '2021 न्यू ईयर की बात है. मैं अपने दोस्त के घर पर था. मैंने देखा कि एक लड़की हमेशा की तरह छोड़कर जा रही थी.'

'मुझे बुरा लगा कि मैंने उसे दर्द दिया. मुझे खुद पर शर्म आ रही थी. मैं गिल्ट में था और अंदर से बहुत खोखला महसूस कर रहा था. इसके बाद मैं स्पिरिचुअल जर्नी पर चला गया.'

'मैंने महसूस किया कि मैं जिंदगी में ये सब करने नहीं आया हूं. ये पैसा और दौलत जिंदगी में हमेशा काम नहीं आते हैं. क्योंकि एक पल ऐसा आएगा, जब ये दोनों आपके पास नहीं होंगे.'

एक्टर ने कहा कि अब उन्होंने फैसला किया है कि वो शादी से पहले अपनी पार्टनर के साथ इंटीमेट नहीं होंगे. वो नहीं चाहते कि शादी से पहले किसी को लेकर इमोशनल हों.