टीवी की स्टार, कमाया खूब नाम-पैसा, भंसाली की फ‍िल्म में छोटा रोल करने से डरीं?

28 May 2024

Credit: Instagram

एक्ट्रेस जयती भाटिया टीवी इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं. सीरियल 'ससुराल सिमर का' में निर्मला भारद्वाज (माताजी) के रोल से उन्हें फेम मिला.

जयती भाटिया का खुलासा

वो 28 साल से इंडस्ट्री में हैं. थियेटर आर्टिस्ट रही हैं. कई फिल्मों और टीवी शोज का हिस्सा रही हैं. हाल ही में वो 'हीरामंडी' में दिखीं.

'हीरामंडी' सीरीज में जयती भाटिया ने मल्लिकाजान की नौकरानी फत्तो का रोल किया. उनके काम का काफी सराहना भी हुई.

बॉलीवुड नाउ से बातचीत में जयती ने बताया उनकी कास्टिंग सबसे आखिरी में हुई थी. 2 साल से कास्टिंग चल रही थी. फिर एक दिन उन्हें ऑडिशन का कॉल आया.

जयती ने सत्तो-फत्तो दोनों किरदारों के लिए ऑडिशन दिया था. जब उन्हें पता चला सत्तो फत्तो नाम के किरदार का ऑडिशन देना है. तो वो जरा हिचकीं.

एक्ट्रेस ने कहा- जब मैंने सत्तो फत्तो नाम सुना तो लगा स्क्रीन टेस्ट दूं भी या नहीं. फिर मैने सोचा मैं तो एक्टर हूं. अपनी इमेज को बदलना पड़ेगा.

'हीरामंडी' जैसे बड़े प्रोजेक्ट में छोटा रोल करने पर कहीं जयति को इनसिक्योरिटी तो नहीं हुई? इस पर एक्ट्रेस ने रिएक्ट किया.

जयती बोलीं- मैंने नाम कमाया, पैसा कमाया. लोगों ने सराहना की, अब मैं नए नए किरदार करना चाहती हूं. बड़े बड़े प्रोजेक्ट्स में अपनी जगह बनानी पड़ती है.

एक्ट्रेस ने बताया कि मनीषा कोइराला के सामने वो अपना डायलॉग भूल गई थीं. वो परफॉर्मेंस प्रेशर में आ गई थीं. उन्होंने मनीषा के परफेक्शन की तारीफ की.