भाई को पापा कहती है बेटी, सिंगल पेरेंट हैं संजीदा, पिता से नहीं होती मुलाकात!

30 MAY 2024

Credit: Instagram

हीरामंडी फेम संजीदा शेख सिंगल पेरेंट हैं. एक्ट्रेस का टीवी एक्टर आमिर अली से 2022 में तलाक हो गया था.

पिता से दूर है बेटी 

इसके बाद से कपल की बेटी आयरा संजीदा, उनके भाई अनस अब्दुल रहीम शेख के पास रहती है. 

संजीदा ने बताया कि बेटी का एक्ट्रेस के भाई के साथ इतना गहरा बॉन्ड है कि वो उसे ही अपना पिता मानती है. 

संजीदा बोलीं- मेरी बेटी हर एक वीडियो देखती है. आजकल की जेनरेशन बहुत स्मार्ट है. वो हर चीज को यूज करना जानती है. 

लेकिन हम कोशिश करते हैं कि उसे हर नेगेटिविटी से दूर रखते हैं. हम घर पर कोई ऐसी बात नहीं करते हैं. 

मेरा भाई हमारे घर का स्ट्रॉन्ग पिलर है. मेरी बेटी उसे 'पा' कहती है. वो हम तीनों लेडीज मैं, मेरी मां, और मेरी बेटी तीनों के लिए पिता जैसा है. 

संजीदा ने बताया कि उनका भाई सबका बहुत ख्याल रखता है. बेटी भी उसके बेहद खुश रहती है. 

मालूम हो कि, आमिर ने बताया था कि सेपरेशन के बाद से वो अपनी बेटी से नहीं मिले हैं. लेकिन इस पर वो कोई ब्लेम गेम नहीं खेलना चाहते हैं. 

आमिर के मुताबिक कपल का तलाक बहुत दर्दनाक था, इसका बेटी पर असर ना पड़े, इसका दोनों ने ही बहुत ख्याल रखा है.