9 May 2024
Credit: Instagram
एक्ट्रेस श्रुति शर्मा ने संजय लीला भंसाली के शो हीरामंडी में सायमा का रोल प्ले किया. उनके काम को काफी सराहा जा रहा है.
वो आलमजेब (शर्मिन सेगल) की नौकरानी के रोल में थीं. शो में श्रुति ने मल्लिकाजान के ड्राइवर इकबाल (रजत कौल) संग इंटीमेट सीन्स दिए थे.
ये सीन कैसे शूट हुए थे. कितना मुश्किल था रोमांस करना. इन सभी सवालों से एक्ट्रेस ने एंटरटेनमेंट लाइव संग बातचीत में जवाब दिए.
वो कहती हैं- मेरे और इकबाल के बीच रोमांटिक सीन थे, ये बहुत रोमांटिक थे. स्क्रीन पर ऐसा रोमांस मैंने पहली बार किया था.
हम रोलिंग करते हुए बात कर रहे थे. ये मुश्किल कोरियोग्राफी थी. मैं और इकबाल एक दूसरे के बेहद करीब थे.
ये काफी हार्श था जिसकी वजह से मेरी बॉडी पर रैशेज पड़ गए. मेरे ख्याल से हमने वो सीन पूरा दिन किए थे.
फिर जब सीन खत्म हुआ, मेरा काजल बिखर चुका था क्योंकि वहां बहुत धूल मिट्टी थी. लेकिन ये सीन खूबसूरत बना है.
श्रुति ने इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में हीरामंडी में काम देने के लिए एक्ट्रेस ने संजय लीला भंसाली का आभार जताया था.
उन्हें पहले से पता था शो में उनका रोल छोटा होगा, लेकिन वो जानती थीं ये किरदार दमदार है. वो कहती हैं- इतनी बड़ी सीरीज में काम मिलना किस्मत की बात थी.
वर्कफ्रंट पर श्रुति टीवी का जाना पहचाना चेहरा हैं. वो सीरियल 'गठबंधन', 'नजर 2', 'नमक इश्क का', 'ये जादू है जिन का' में काम कर चुकी हैं.